क्राइम मीटिंग में एसडीपीओ ने अफसरों को दिया निर्देश
Advertisement
ओवरलोडिंग व अवैध खनन पर लगाएं लगाम
क्राइम मीटिंग में एसडीपीओ ने अफसरों को दिया निर्देश जहानाबाद : जिले के विभिन्न सड़क मार्गों पर ओवरलोड वाहनों का परिचालन और बालू का अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए एसडीपीओ प्रभात भूषण श्रीवास्तव ने पुलिस अफसरों को सख्त निर्देश दिया है. उन्होंने थानाध्यक्षों को यह भी निर्देशित किया है कि विधि व्यवस्था की […]
जहानाबाद : जिले के विभिन्न सड़क मार्गों पर ओवरलोड वाहनों का परिचालन और बालू का अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए एसडीपीओ प्रभात भूषण श्रीवास्तव ने पुलिस अफसरों को सख्त निर्देश दिया है. उन्होंने थानाध्यक्षों को यह भी निर्देशित किया है कि विधि व्यवस्था की स्थिति सुदृढ़ बनाये रखने के लिए अपने कर्तव्यों का बखूबी निर्वहन करें. रविवार को अपने कार्यालय कक्ष में एसडीपीओ मासिक अपराध गोष्ठी (क्राइम मीटिंग) कर रहे थे. जिले के सभी इंस्पेक्टर, सर्किल इंस्पेक्टर, थानाध्यक्ष और ओपी प्रभारी बैठक में उपस्थित थे. घंटों चली क्राइम मीटिंग में एसडीपीओ ने कहा कि लगातार सूचनाएं मिल रही है
कि बालू का अवैध उत्खनन कर वाहनों पर ओवरलोड किया जा रहा है और उसे दूसरे जिले में भेजा जा रहा है. इस तरह की हरकत बिल्कुल बंद होनी चाहिए. सघन चेकिंग अभियान चला ओवरलोडिंग और अवैध उत्खनन पर हर हाल में रोक लगाया जाना चाहिए. उन्होंने थानावार दर्ज कांडों की जानकारी ली साथ ही उसके निष्पादन की स्थिति से अवगत हुए.
एसडीपीओ ने थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि लंबित मामलों का तेजी से निष्पादन करने के लिए दिये गये टारगेट को समय सीमा के भीतर पूरा करें. शराबबंदी कानून का कड़ाई से पालन करते हुए चोरी-छिपे शराब का कारोबार करने वालों और पीने वालों को पकड़कर जेल भेजने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि थानाध्यक्ष गुप्त सूचनाएं संग्रह कर उसके आलोक में शराब कारोबारियों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement