गोपालगंज : बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर गोपालगंज एवं हथुआ अनुमंडलों के माध्यमिक शिक्षकों की बैठक रविवार को जिला मुख्यालय स्थित शिक्षा विभाग परिसर में हुई, जिसकी अध्यक्षता नवीन रंजन ने की. बैठक के दौरान माध्यमिक शिक्षक संघ के द्वारा इंटरमीडिएट एवं मैट्रिक की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का बहिष्कार किया गया. शिक्षकों ने जिला मुख्यालय में बने सभी तीन मूल्यांकन केंद्रों पर भ्रमण कर कार्य का बहिष्कार किये जाने को लेकर परीक्षकों से आग्रह किया.
शिक्षकों के आग्रह के बाद किसी भी केंद्र पर परीक्षकों ने मूल्यांकन कार्य शुरू नहीं किया. सभी परीक्षक स्वेच्छा से वापस चले गये. शिक्षकों ने कहा कि हम सभी शिक्षक सरकार की धमकी से नहीं डरेंगे. अपनी मांगों को लेकर आंदोलन जारी रहेगा. इस दौरान शिक्षकों ने शिक्षा विभाग परिसर में प्रदर्शन कर सरकार और प्रशासन के विरोध में नारेबाजी भी की. बैठक में शिवेंद्र कुमार, अंजनी नंदन, जितेंद्र कुमार मिश्र, दिवाकर तिवारी, दीपक कुमार, राजीव लोचन, संजय कुमार, राजीव रंजन सिंह, विजय कुमार, सुरेंद्र कुमार यादव आदि मौजूद थे.