पटना : बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी द्वारा लगाए गए मिट्टी व जमीन घोटाले के आरोपों पर राजदसुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने आज पलटवार करते हुए कहा किमेरेऔर मेरेपरिवारकीछविको बिगाड़नेकीकोशिश करने के लिए उनपर इस तरह के आरोप लगायेजा रहेहै.लालूप्रसाद ने कहा कि उनपरऔर उनके परिवार पर आरोप लगाने वाले खुद घोटालेबाजहै. साथ ही राजद सुप्रीमो ने कहा कि चारा घोटालामामले में उन्हें कोर्ट से न्यायमिलनेकी उम्मीदहै.
लालू प्रसाद यादवने आज पत्रकारोंसे बात करते हुए सुशील मोदी की ओर से लगाये गये आरोपों पर जवाब देते हुए यह बातें कहीं. उन्होंने सुशील मोदी द्वारा लगाये सभी आरोपों को निराधार बताया है और कहा कि यह सब कुछ उनके परिवार को बदनाम करने की साजिश के तहत किया जा रहा है.लालूयादवने कहा कि मिट्टी घोटाले की बात जब गलत साबित हो गयी तो अब ये लोग मॉल पर आ गए और बच्चों और पत्नी को बदनाम करना शुरू कर दिया.
राजद सुप्रीमो ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने 1999 मेंआइआरसीटीसी का गठन किया गया था और नियम के तहत रांची और पूरी रेल यात्री निवास कोचर बंधु को ओपन टेंडर के माध्यम से दिया गया था. हालांकि उन्होंने माना कि जमीन उनकी है और वहां मेरिडियन कंपनी मॉल बना रही है. उसमें आधा पार्टनर है. लालू ने कहा कि 2014 तक डिलाइट के शेयर इनकम टैक्स के प्रावधान के तहत राबड़ी देवी ने खरीदा. उस समय वो किसी पद पर नहीं थी. राबड़ी देवी ने अपने बेटों को इसमें शेयर दी और इसकी जानकारी दोनों ने चुनाव से पहले हलफनामे में भी दी.
लालू प्रसाद ने कहा कि मॉल के कुछ शेयर तेज प्रताप और तेजस्वी यादव के पास है जिन्हें राबड़ी देवी ने गिफ्ट में कुछ शेयर दिया था. उन्होंने कहा कि मिट्टी को दानापुर और फुलवारी के कब्रिस्तान को दिया गया.चिड़ियाघर में कोई मिट्टी नहीं दी गयी.उन्होंने कहा कि सुशील मोदी का यह आरोप गलत है कि डिलाइट कंपनी फर्जी है. उन्होंने कहा कि सुशील मोदी हार की पीड़ा से नहीं उबर पाए हैं. पार्टी में कोई उन्हें नहीं पूछ रहा है. भाजपा आलाकमान की नजर में आना चाहते हैं इसलिए लालू परिवार पर हमला बोल अपनी राजनीति चमकाना चाहते हैं.
सुशील मोदी पर मुकदमा करने के सवाल पर लालू यादव ने कहा कि हम मुकदमा बाज नहीं है. इस सवाल पर कि आप गरीब के नेता हैं तो फिर मॉल का निर्माण क्यों तब उन्होंने कहा कि हर आदमी चाहता है कि परिवार के लिए कुछ करें. हम ऐसा कर रहे हैं तो क्या गलत है. उन्होंने कहा कि जो लोग घोटालेबाज हैं. वहीं घोटाले का आरोप लगा रहे हैं. लालू प्रसाद ने कहा कि 9 साल पुराने घिसे पिटे मामले को उठाकर मोदी अपना भद्द पिटवा रहे हैं.
मालूम हो कि राजधानी में 90 लाख के मिट्टी घोटाले का आरोप लगाकर सुशील मोदी पिछले चार दिनों से लगातार लालू पर हमले कर रहे हैं. इन आरोपों पर लालू ने इसके पहले तक कुछ नहीं बोला था. हालांकि, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सुशील मोदी को अफवाह मियां बताते हुए कहा था कि अब पहले वाली बात नहीं रही. हमारे परिवार को बदनाम करने वालों को सबक सिखाया जाएगा.