Advertisement
सिलीगुड़ीः श्री हनुमान जयंती महोत्सव 11 अप्रैल को
सिलीगुड़ी: श्री हनुमान जयंती महोत्सव पूरे देश के साथ सिलीगुड़ी में भी 11 अप्रैल यानी मंगलवार को मनाया जायेगा. इसी के मद्देनजर शहर के सभी हनुमान मंदिरों में महोत्सव की तैयारी जोर-शोर से शुरू कर दी गयी है. मंदिरों में जहां बालाजी का अलौकिक दरबार सजाया जा रहा है वहीं, मंदिरों को दुल्हन की तरह […]
सिलीगुड़ी: श्री हनुमान जयंती महोत्सव पूरे देश के साथ सिलीगुड़ी में भी 11 अप्रैल यानी मंगलवार को मनाया जायेगा. इसी के मद्देनजर शहर के सभी हनुमान मंदिरों में महोत्सव की तैयारी जोर-शोर से शुरू कर दी गयी है. मंदिरों में जहां बालाजी का अलौकिक दरबार सजाया जा रहा है वहीं, मंदिरों को दुल्हन की तरह सुसज्जित किया जा रहा है.
श्री सालासर दरबारः शहर के पांच नंबर वार्ड के संतोषी नगर स्थित श्री सालासर दरबार धाम में महोत्सव की शुरूआत कल यानी रविवार को भव्य शोभायात्रा से होगी. शोभायात्रा बालाजी के परम सेवक गुरूजी श्री छिंतरमल शर्मा के सान्निध्य में सुबह आठ बजे मंदिर से शुरू होगी. महोत्सव आयोजक कमेटी के प्रवक्ता कैलाश शर्मा ने बताया कि अलौकिक झांकियों के साथ भव्य व विराट शोभायात्रा शहर में निकलेगी. शोभायात्रा में सालासर धाम वाले बालाजी का भव्य दरबार के अलावा राम दरबार, बालाजी व अन्य सजीव झांकियां भी काफी आकर्षणीय होगी. भारी तादाद में हनुमान भक्त पुरूष, महिला, युवक-युवतियां, बच्चे, बुजुर्ग हर कोई निशान थाम कर शोभायात्रा में शिरकत करेंगे. श्री शर्मा ने बताया कि 10 अप्रैल यानी सोमवार को मंदिर प्रांगण में ही शिवजी का महारूद्राभिषेक का आयोजन होगा. उसी दिन अपराह्न तीन बजे सामूहिक सुंदरकाण्ड का संगीतमय पाठ होगा. 11 अप्रैल यानी मंगलवार को बालाजी की जयंती धोक-पूजन व सवामणी से शुरू होगी. उसी दिन अपराह्न तीन बजे बालाजी का चौला एवं दूध स्नान होगा. शाम छह बजे बालाजी को छप्पन भोग लगाया जायेगा. 12 अप्रैल यानी बुधवार को हवन-भण्डारा के साथ महोत्सव की पूर्णाहुति की जायेगी. श्री शर्मा ने बताया कि इसबार भागलपुर के मशहुर भजन गायक राजू शर्मा, जमशेदपुर की मिली मुखर्जी व त्रिलोचन सिंह और सिलीगुड़ी के मानिक घोष अपने विशेष अंदाज में भजन संध्या का रंगारंग कार्यक्रम 10 और 11 अप्रैल को शाम पांच बजे मंदिर प्रांगण में ही पेश करेंगे.
श्री पंचमुखी बालाजी दरबारः शहर के बाबूपाड़ा-मिलनपल्ली स्थित श्री पंचमुखी बालाजी दरबार में श्री हनुमान जयंती महोत्सव का आगाज 10 अप्रैल यानी सोमवार से होगा. बालाजी के परम भक्त सह मंदिर संस्थापक रमेश चाचान के सान्निध्य में श्री पंचमुखी बालाजी भजन मंडल द्वारा शाम को सात बजे से भजन संध्या का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. श्री चाचान ने बताया कि अगले दिन यानी 11 अप्रैल मंगलवार को अखंड रामायण पाठ, सुंदरकाण्ड पाठ, हनुमान चालीसा व भजन कीर्तन के साथ बालाजी की जयंती मनायी जायेगी. दिन के 11 बजे बाबा का चोला एवं दुध स्नान किया जायेगा. अपराह्न तीन बजे मां भगवती की पूजा व 16 श्रंगार की जायेगी. शाम 7.30 बजे रूणीचा के पीर बाबा रामदेवजी महाराज की पूजा व श्रंगार की जायेगी. 12 अप्रैल यानी बुधवार के सुबह सात बजे मण्डप पूजा, 11 बजे शिवजी की पूजा व श्रृंगार, अपराह्न तीन बजे खाटू नरेश श्री श्याम बाबा की पूजा व श्रृंगार, शाम 7.30 बजे श्री बालाजी महाराज का भव्य श्रृंगार किया जायेगा. साथ ही छप्पन भोग भी लगाया जायेगा. श्री चाचान ने बताया कि 13 अप्रैल यानी गुरूवार को सुबह मण्डप पूजा, 11 बजे हवन, एक बजे पूर्णाहुती एवं दो बजे भण्डारा के साथ महोत्सव का समापन किया जायेगा.
इनके अलावा अग्रसेन रोड स्थित श्री बालाजी मंदिर (घाटा), नेहरू रोड स्थित संकटमोचन मंदिर, खालपाड़ा के एमआर रोड स्थित बालाजी मंदिर, महावीरस्थान स्थित सत्यनारायण मंदिर, महावीर मंदिर, बाबूपाड़ा स्थित गौशाला, कंबल पट्टी स्थित हनुमान मंदिर, इस्कॉन मंदिर, मिलनपल्ली स्थित गौरियमठ समेत अन्य मंदिरों में भी श्री हनुमान जन्मोत्सव की भव्य तैयारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement