गौरतलब है कि पहले कलकत्ता उच्च न्यायालय ने नारद कांड की जांच रिपोर्ट पूरी करने के लिए सीबीआइ को तीन दिन का समय दिया था. आरोप के अनुसार इस मामले में तृणमूल कांग्रेस के कुछ सांसदों, विधायकों और मंत्रियों के नाम का जिक्र है, जिन्होंने कुछ निश्चित एहसान के बदले नकदी ली थी. कलकत्ता उच्च न्यायालय के निर्देश के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस और राज्य सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय में अपील की थी. सर्वोच्च न्यायालय ने भी कलकत्ता उच्च न्यायालय के फैसले को बरकरार रखते हुए सीबीआइ को 27 दिनों का अतिरिक्त दिन का समय अपनी जांच रिपोर्ट सौंपने के लिए दिया.
वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार सीबीआइ मामले की जांच से संबंधित जानकारी एकत्रित कर रही है. रिपोर्ट तैयार होने पर सीबीआइ मैनुअल के मुताबिक इसे एजेंसी के मुख्यालय में भेजा जायेगा, जहां रिपोर्ट की पूरी जांच की जायेगी. इसके बाद अदालत में जांच रिपोर्ट पेश की जायेगी.