कोलकाता. भाजपा ने आगामी पंचायत चुनाव के लिए कमर कस ली है. पंचायत स्तर पर अपनी सांगठनिक शक्ति को मजबूत करने के लिए प्रदेश भाजपा ने बूथ कमेटी पर सदस्यों का जुटाना शुरू कर दिया है. इस संबंध में शनिवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में प्रदेश कार्यकारिणी समिति की बैठक हुई.
बैठक में केंद्रीय नेतृत्व ने प्रदेश नेताओं को स्पष्ट कर दिया है कि अब नेताओं को अधिक से अधिक समय जिलों में बिताना होगा. वहां सांगठनिक शक्ति को और मजबूत करना होगा. प्रत्येक बूथ स्तर पर कमेटी का गठन होगा. उन्होंने प्रदेश व जिला नेताओं को निर्देश देते हुए कहा कि पंचायत चुनाव में पार्टी प्रत्येक सीट पर उम्मीदवार उतरे, इसे सुनिश्चित करने के लिए अभी से ही तैयारी शुरू करनी होगी.
बैठक में भाजपा की केंद्रीय कमेटी के नेता शिव प्रकाश भी उपस्थित थे. उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव के पहले बूथ स्तर पर संगठन को और मजबूत करना होगा. कोलकाता के साथ-साथ जिलों में भी बड़े स्तर पर जुलूस निकालने होंगे. केंद्रीय नेताओं ने कार्यकर्ताओं को बताया कि लोकसभा चुनाव के पहले यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी महानगर का दौरा कर सकते हैं. लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को हर हाल में हराना है, उसके लिए एक इंच भी जमीन नहीं छोड़नी होगी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राज्य के प्रत्येक जिले में सांगठनिक कार्यों की समीक्षा के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बंगाल दौरे पर आ रहे हैं और उनके दौरे के पहले पार्टी उत्तर व दक्षिण बंगाल के प्रत्येक जिले में बूथ कमेटी तैयार करने का काम पूरा कर लेना चाहती है.