बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार, उद्योग एवं खनन सचिव सुनील वर्णवाल, ऊर्जा विभाग के सचिव नितिन मदन कुलकर्णी, वाणिज्यकर, नगर विकास, परिवहन विभाग के उच्चाधिकारी, रांची नगर निगम की मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, नगर आयुक्त प्रशांत कुमार उपस्थित रहेंगे. बैठक में भाग लेने के लिए राज्य के बोकारो, धनबाद, गुमला, चास, गिरिडीह, जमशेदपुर, खूंटी, रामगढ़, बसिया, साहेबगंज, देवघर, सिमडेगा, चाइबासा आदि जिलों के व्यवसायी आयेंगे. चेंबर अध्यक्ष विनय अग्रवाल और महासचिव रंजीत गाड़ोदिया ने कहा कि इस प्रयास से राज्य के व्यवसायियों की पूर्व से चली आ रही समस्याओं का समाधान होगा, ऐसी हमें उम्मीद है.
Advertisement
व्यापार जगत की समस्याओं पर बैठक आज
रांची : झारखंड चेंबर की पहल पर झारखंड सरकार के वरीय अधिकारी और व्यवसायियों की राज्यस्तरीय बैठक रविवार को चेंबर भवन में होगी. बैठक में राज्य के स्थानीय व्यापार और उद्योग जगत की समस्याओं पर चर्चा होगी. बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार, उद्योग एवं खनन सचिव सुनील वर्णवाल, ऊर्जा विभाग के सचिव […]
रांची : झारखंड चेंबर की पहल पर झारखंड सरकार के वरीय अधिकारी और व्यवसायियों की राज्यस्तरीय बैठक रविवार को चेंबर भवन में होगी. बैठक में राज्य के स्थानीय व्यापार और उद्योग जगत की समस्याओं पर चर्चा होगी.
बैठक में इनपुट टैक्स क्रेडिट की समस्या, साहेबगंज में संचालित पत्थर व्यवसायियों की समस्या, राज्य में बंद माइंस को आरंभ करना, जीएसटी में भावी कमियों पर चर्चा, होल्डिंग टैक्स, माडा टैक्स, राज्य में विद्युत की लचर व्यवस्था, ट्रांसपोर्ट नगर, राजधानी की पार्किंग व्यवस्था, राज्य सरकार द्वारा अधिसूचित भूमि आवंटन नियमावली के प्रावधानों सहित कई विषयों पर चर्चा होगी. बैठक की सफलता के लिए शनिवार को चेंबर भवन में बैठक हुई. बैठक में सोनी मेहता, दीनदयाल वर्णवाल, प्रमोद श्रीवास्तव, नरेंद्र टिकमानी, संजय अखौरी, विवेक टिबड़ेवाल आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement