चाकुलिया : चाकुलिया के डाक बंगला प्रांगण में शनिवार को ग्राम वन प्रबंधन एवं संरक्षण महा समिति की एक बैठक जमुना टुडू की अध्यक्षता में हुई. बैठक में वन समिति के सदस्यों ने समस्याओं पर चर्चा की. बैठक में कहा गया कि शिकार पर्व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना है. समिति के अनुमति पत्र के बिना वनोत्पाद के परिवहन पर रोक लगना चाहिए. वनों का सीमांकन किया जाये. वन प्रबंधन व संरक्षण महा समिति का विस्तार करने का निर्णय लिया गया. बैठक में घाटशिला वन क्षेत्र की छीतामुनी मांडी
, राखामाइंस के जयराम सरदार और मुसाबानी के गुहीराम मुंडा का स्वागत किया गया. हर गांव में वन प्रबंधन समिति द्वारा पांच जून को पर्यावरण दिवस मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में जोगेन नाथ मुंडा, ठाकुर दास हेंब्रम, अनिल सरदार, जयराम सरदार, फकीर सरदार, गोविंद सरदार, बासंती हेंब्रम, शंकर सोरेन, ज्योति लाल सरदार, बेहुला सरदार, कुंती सरदार, गोष्टो बिहारी महाकुड़, अनिता महतो, रीता महतो आदि उपस्थित थे.