सासाराम शहर : अपनी मांगों को लेकर वित्तरहित शिक्षकों ने 22 वें दिन शनिवार को भी बहिष्कार जारी रखा. रोहतास-कैमूर वित्तरहित संयुक्त संघर्ष मोर्चा के बैनर तले शिक्षकों ने शेरशाह सूरी इंटर स्तरीय विद्यालय के मुख्य द्वार पर तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन किया. प्रो रामचंद्र कुमार ने बताया कि सरकार के आदेश पर जिला प्रशासन हमारी एकता को तोड़ने की कोशिश कर रही है, लेकिन उसके मंसूबों को हमलोग सफल नहीं होने देंगे. चट्टानी एकता के साथ विरोध जारी रहेगा.
उन्होंने कहा कि जब तक सरकार समान काम के लिए समान वेतन देने की घोषणा नहीं करेगी, तब तक कॉपी जांच व प्रायोगिक परीक्षा का बहिष्कार जारी रहेगा. मौके पर उदय नारायण सिंह, प्रतिभा सिंह, श्यामपूर्ण पांडेय, चितरंजन कुमार मिश्र, शिवशंकर पाठक, इंदुबाला कुमारी, कुमारी सुषमा, अरूण कुमार सिंह, धीरेंद्र मिश्रा, अशोक गुप्ता, देवमुनि कुमारी, किरण कुमारी, सुशीला कुमारी, पंकज कुमार, सुशील कुमार सिंह आदि मौजूद थे.