10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एलएस कॉलेज व कंपनीबाग पंप खराब

मुजफ्फरपुर : गर्मी के शुरू होते ही निगम के पानी पंप का खराब होने लगे है. एलएस कॉलेज व कंपनीबाग पंप के खराब होने से करीब बीस हजार आबादी के सामने जल संकट की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. एलएस कॉलेज पंप शुक्रवार दोपहर में खराब हुआ जिसे दुरुस्त करने में शनिवार की देर शाम […]

मुजफ्फरपुर : गर्मी के शुरू होते ही निगम के पानी पंप का खराब होने लगे है. एलएस कॉलेज व कंपनीबाग पंप के खराब होने से करीब बीस हजार आबादी के सामने जल संकट की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. एलएस कॉलेज पंप शुक्रवार दोपहर में खराब हुआ जिसे दुरुस्त करने में शनिवार की देर शाम तक पानी कल के मिस्त्री लगे हुए थे. वहीं कंपनीबाग स्थित पंप शनिवार की शाम को खराब हो गया. इस कारण कंपनीबाग व सरैयागंज इलाके में जल संकट की स्थिति हो गयी.

इस पंप हाउस से कंपनीबाग, करबला, सूतापट‍‍्टी, योगिया मठ आदि इलाकों में जलापूर्ति है. जहां सैकड़ों परिवार निगम के पानी पर ही आश्रित है. जल कार्य शाखा की ओर से बताया गया कि पंप मरम्मती का काम शुरू है. रविवार तक दोनों पंप चालू होने की संभावना है. इधर बताते चले कि अभी गर्मी की शुरुआत हुई है कि और निगम के पंप हाउस हांफने लगे, जैसे-जैसे गरमी की तपिश बढ़ेगी तब क्या होगा.

विशेष सफाई : चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह को लेकर नगर निगम की विशेष सफाई टीम सफाई अभियान में लगी हुई है. इसको लेकर एलएस कॉलेज, उसके आस-पास के इलाकों में टीम सफाई में लगी हुई है. सफाई प्रभारी अमरेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि सफाई की पूरी तैयारी चल रही है. सभी अंचल निरीक्षकों को निर्देश दिया गया कि इस समारोह को लेकर जिन क्षेत्रों में काम होना है वहां दोनों पाली में सफाई की जाये. वहीं शहर के मुख्य सड़कों पर निरंतर कूड़ा का उठाव किया जा रहा है.
वहीं सड़क किनारे नाले के पड़े शिल्ट को भी हटाने को गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें