रक्सौल : शनिवार की शाम आदापुर बीडीओ प्रभात रंजन पर शाम के 6:30 बजे के आसपास रक्सौल लौटने के क्रम में एचपी पेट्रोल पंप के पास भवानीपुर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य अर्चना देवी के देवर अनोद कुशवाहा ने 15 समर्थकों के साथ हमला बोल दिया. हमले में बीडीओ प्रभात रंजन को मामूली चोट आयी है. उनकी सरकारी गाड़ी को क्षति पहुंचायी गयी है. जानकारी के मुताबिक पंसस अर्चना देवी के देवर अनोद कुशवाहा नकरदेई चौक पर आदापुर से बीडीओ के लौटने का इंतजार कर रहे थे. बीडीओ के पहुंचने पर
Advertisement
बीडीओ पर किया जानलेवा हमला
रक्सौल : शनिवार की शाम आदापुर बीडीओ प्रभात रंजन पर शाम के 6:30 बजे के आसपास रक्सौल लौटने के क्रम में एचपी पेट्रोल पंप के पास भवानीपुर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य अर्चना देवी के देवर अनोद कुशवाहा ने 15 समर्थकों के साथ हमला बोल दिया. हमले में बीडीओ प्रभात रंजन को मामूली चोट आयी […]
बीडीओ पर किया
उन्होंने उन्हें रोकने का प्रयास किया. बीडीओ ने जब अपनी गाड़ी नहीं रोकी, तो अनोद कुशवाहा अपने समर्थकों के साथ बांस बल्ला लेकर मोटरसाइकिल से बीडीओ का पीछा करना शुरू कर दिये. एचपी पेट्रोल पंप के पास उनलोगों ने बीडीओ की गाड़ी पर बांस बल्ला से हमला शुरू कर दिया. इससे
बीडीओ पर पंसस
सरकारी गाड़ी के पीछे एवं दो बगल का शीशा टूट गया और गाड़ी को क्षति पहुंची. हालांकि बीडीओ के चालक कुंदन कुमार ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बीडीओ को रक्सौल एसडीओ आवास ले आये.
ज्ञात हो कि आदापुर से रक्सौल जोड़ने वाली सड़क इतनी जर्जर है कि कोई भी वाहन इस पर तेजी से नहीं चल सकता है. बीडीओ प्रभात रंजन ने बताया कि शनिवार को दिन में मुखिया, आवास सहायक के साथ बैठक हुयी थी. बैठक में कई मुखिया इस बात पे जोर दे रहे थे कि आमसभा द्वारा जो नाम पारित है उसे चयनित कर आवास लाभ दिया जाये. बीडीओ यह चाहते थे कि आवास सहायक जो सूची तैयार किये हैं, उन्हें आवास दिया जाये. बीडीओ के मुताबिक कई लोगों ने यह शिकायत की था कि आवास के लाभुकों के चयन में गड़बड़ी की गयी है. इसी को लेकर नकरदेई चौक के पास अनोद कुशवाहा के समर्थकों ने उन्हें घेरने की कोशिश की. लेकिन वे अपनी जान बचाकर भागने की कोशिश किये. लगभग 2 किलोमीटर आगे आने पर अनोद व उनके 15-16 समर्थकों ने बीडीओ की गाड़ी पर हमला कर दिया. इधर, आदापुर प्रमुख मो0 असलम लगभग 7 बजे रक्सौल थाना पहुंचे और पूछे जाने पर बताया कि वे बीडीओ साहब को समझाया है कि प्राथमिकी दर्ज नहीं करे. बैठ कर मामले को हल कर लिया जायेगा. हालांकि चंद मिनट बाद प्रमुख वहां से वापस चले गये. इधर, अनोद कुशवाहा से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन वे फोन नहीं उठा रहे थे.
आदापुर-रक्सौल रोड में पेट्रोल पंप के पास हुई घटना
\नकरदेई चौक के पास पंचायत समिति सदस्य के देवर अनोद कुशवाहा और उसके समर्थकों ने बीडीओ को रोकने का किया था प्रयास
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement