मौसम की मार. शुक्रवार की देर रात आये तूफान से कई घरों के छप्पड़ उड़े
Advertisement
तेज आंधी-पानी ने मचायी तबाही
मौसम की मार. शुक्रवार की देर रात आये तूफान से कई घरों के छप्पड़ उड़े खेत में लगी गेहूं की फसल को भारी नुकसान लोगों की दुकान से छप्पड़ उड़े, सामान बर्बाद जिला पार्षद इंदु देवी ने सरकार से मांगा मुआवजा सीतामढ़ी : जिले के विभिन्न भागों में शुक्रवार की रात आयी तेज आंधी-पानी से […]
खेत में लगी गेहूं की फसल को भारी नुकसान
लोगों की दुकान से छप्पड़ उड़े, सामान बर्बाद
जिला पार्षद इंदु देवी ने सरकार से मांगा मुआवजा
सीतामढ़ी : जिले के विभिन्न भागों में शुक्रवार की रात आयी तेज आंधी-पानी से सैकड़ों लोग परेशान हो गये. किसी के घर का छप्पड़ उड़ गया तो किसी का घर धरासाई हो गया. कहीं ओलावृष्टि से किसानों के फसलों की क्षति हुई तो कहीं पेड़ व विद्युत पोल गिर कर सड़क पर आ जाने से आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. शहर के विभिन्न भागों में फूस के घर गिर जाने व दुकानों के छप्पर उड़ जाने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
सोनबरसा : शुक्रवार की देर रात आयी तेज आंधी-पानी व ओलावृष्टि से जहां किसानों के खेत में लगी गेहूं, अरहर व आम के टिकोले की क्षति हुई है, वहीं बड़े- बड़े पेड़-पौधे उखड़ कर व टूट कर सड़क पर हा गया. वहीं, कई गरीब तबके के लोगों की छप्पड़ हवा में उड़ गये.
जानकारी के अनुसार, रमनगरा, जमुनिया, दलकवा, नरकटिय इंदरवा, सहोरवा व जानकी नगर सहित कई गांव में कई लोगों का छप्पर व फूस का घर गिर गया. इधर, एसएसबी 51 बटालियन के नरकटिया बीओपी स्थित कई तंबू व सामान हवा में उड़ कर तितर-बितर हो गया. दलकवा गांव से दक्षिण राजबाड़ा पथ में बने नव निर्मित पैक्स गोदाम के उपर का चदरा उड़ा गया. स्थानीय जिला पार्षद इंदु देवी, प्रमुख ब्रजेश कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष राम प्रवेश कुशवाहा, किसान नेता राम कैलाश यादव व पंचायत समिति सदस्य अशोक कुमार सिंह ने किसानों की फसल क्षति के लिए जिला प्रशासन व राज्य सरकार से मुआवजे की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement