15 दिन पूर्व अतिक्रमण हटाने को लेकर नोटिस जारी किया था
Advertisement
अतिक्रमण पर चली जेसीबी
15 दिन पूर्व अतिक्रमण हटाने को लेकर नोटिस जारी किया था कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में मची अफरा-तफरी दाउदपुर(मांझी) : मांझी प्रखंड क्षेत्र के चमरहिया बाजार पर शनिवार को लोक भूमि पर अवैध रूप लोगो द्वारा कब्जा किये जाने पर संबंधित विभाग द्वारा नोटिस देने के बाद भी नहीं हटाने को लेकर प्रशासन ने बोल्डेजर के […]
कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में मची अफरा-तफरी
दाउदपुर(मांझी) : मांझी प्रखंड क्षेत्र के चमरहिया बाजार पर शनिवार को लोक भूमि पर अवैध रूप लोगो द्वारा कब्जा किये जाने पर संबंधित विभाग द्वारा नोटिस देने के बाद भी नहीं हटाने को लेकर प्रशासन ने बोल्डेजर के माध्यम से तोड़वाया. प्राप्त जानकारी के अनुसार साधपुर करैलिया पथ के चमरहिया बाजार पर चौदह स्थानीय लोगों ने लोक भूमि अधिग्रहण कर कब्जा किया था.
उक्त भूमि पर लोगों ने मकान और दुकान बनाया था. जिसको लेकर प्रशासन ने करीब 15 दिन पूर्व अतिक्रमण हटाने के लिए समन भेजा था. जिसमें कुछ लोग अपने स्वेच्छा से हटा लिया. जबकि कुछ लोग समन मिलने के बाद भी भूमि पर कब्जा जमाये बैठे थे. मांझी अंचलाधिकारी व दाउदपुर थानाध्यक्ष दल-बल के साथ पहुंच बुल्डोजर से हटाया.
इसकी जानकारी देते हुए सीओ सिद्धनाथ सिंह ने बताया कि समन भेजने के बावजूद स्वतः अतिक्रमण नहीं हटाया गया था. उन सभी पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. वहीं उन्हें सरकारी जमीन पर कब्जा मामले में अर्थ दंड का भुगतान करना पड़ेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement