पाकुड़/महेशपुर: शहर के छोटी अलीगंज स्थित वसंत दुर्गा पूजा समिति की ओर से शुक्रवार की शाम मां दुर्गा के प्रतिमा का विसर्जन जुलूस निकाला गया. जुलूस मंदिर परिसर से निकल कर सिदो-कान्हो पार्क, रविंद्र चौक, आंबेडकर चौक सहित अन्य जगह भ्रमण कर कालीभषाण पोखर पहुंची.
जहां विधि-विधान के साथ मां की प्रतिमा को विसर्जित किया गया. मौके पर उपस्थित महिला व पुरुषों ने जमकर मंदिर परिसर में एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाया. वहीं मां दुर्गा के अगले साल आने को लेकर आमंत्रण भी दिया गया. इस दौरान मां के जयकारे से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो उठा. जुलूस के दौरान काफी संख्या में महिला, पुरुष श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.
मौके पर समिति के अध्यक्ष हेमंत स्वर्णकार, सचिव मनोज सिंह, विजय कुमार भगत, नंदलाल ठाकुर, सुरेश हाजरा, ओम त्रिवेदी सहित अन्य उपस्थित थे. महेशपुर प्रतिनिधि के अनुसार चैती दुर्गा पूजा के अवसर पर प्रखंड के काठशाल्ला गांव स्थित वेदांत कुटीर में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा का गुरुवार की देर शाम ढाक, ढोल-नगाड़े, शंख व घड़ी घंट के समवेत स्वर व जयकारे के बीच श्रद्धालुओं ने नम आंखों से विदाई दी. बंगाली समुदाय की महिलाओं ने आते बछर आबार एसो मां स्वर के साथ सिंदूर व गुलाल लगा कर मां को विदा किया. मां भगवती की विदाई के दौरान उनके भक्तों के चेहरे पर मां दुर्गा की पूजा का उत्साह व उनकी विदाई का दुख झलक रहा था.