Advertisement
माल प्रतापपुर की मुखिया होंगी पदच्युत!
गोड्डा: बगैर डोभा निर्माण किये राशि की निकासी मामले में मेहरमा प्रखंड के माल प्रतापपुर पंचायत की मुखिया अफसाना खातून पर गाज गिर सकती है. इस मामले में डीसी ने भुवनेश प्रताप सिंह ने कार्रवाई के लिये राज्य के पंचायती विभाग को चिट्ठी भेजी है. पत्र में उल्लेख किया है कि डोभा निर्माण में अनियमितता […]
गोड्डा: बगैर डोभा निर्माण किये राशि की निकासी मामले में मेहरमा प्रखंड के माल प्रतापपुर पंचायत की मुखिया अफसाना खातून पर गाज गिर सकती है. इस मामले में डीसी ने भुवनेश प्रताप सिंह ने कार्रवाई के लिये राज्य के पंचायती विभाग को चिट्ठी भेजी है. पत्र में उल्लेख किया है कि डोभा निर्माण में अनियमितता बरतने की शिकायत मिली थी. महगामा एसडीओ संजय पांडेय ने मामले की जांच की, जो सत्य पाया गया. पत्र में बताया कि मुखिया ने मनरेगा कार्य में मनमानी कर रही है. पंचायत के दोगाछी गांव में दो डोभा निर्माण की योजना में गलत रूप से राशि की निकासी कर ली, जबकि धरातल पर कोई भी काम नहीं हुआ है. योजना स्वीकृत है, परंतु लाभुक को पता तक नहीं है.
उसके जमीन पर डोभा निर्माण की योजनाएं स्वीकृत है. जांच में यह भी पता चला कि एक भी स्थल पर डोभा का निर्माण नहीं हुआ है. एमआइएस में राशि की निकासी कर ली गयी है. मनरेगा के अन्य कार्यों में भी मुखिया ने मनमानी करते हुए अनियमितता बरती है. इसको लेकर मुखिया पर कार्रवाई हो चुकी है. इस मामले में उपायुक्त ने कार्रवाई की अनुशंसा राज्य सरकार से की है.
घाट भंडारीडीह पंचायत की मुखिया पर भी अनियमितता बरतने का आरोप
वहीं महगामा के घाट भंडारीडीह पंचायत की मुखिया ज्ञानेश्वरी देवी पर भी डोभा निर्माण कार्य में अनियमितता बरतने का आरोप लगा है. इस मामले में डीडीसी ने जांच कराकर बीडीओ को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. वहीं जिला पंचायती राज विभाग ने भी कार्रवाई करने का आदेश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement