13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इनसानियत का पैगाम देता है भगैत

भगैत जन-जन की मूल पूंजी है. जिसके आधार पर साहित्य, संस्कृति व महापुरुषों के इतिहास एवं विचारों की जानकारी मिलती है सुपौल : लोकगाथा भगैत समाज किसी वर्ग या व्यक्ति विशेष से संबंधित नहीं है. बल्कि संपूर्ण समाज का धरोहर है. भगैत जन-जन की मूल पूंजी है. जिसके आधार पर साहित्य, संस्कृति व महापुरुषों के […]

भगैत जन-जन की मूल पूंजी है. जिसके आधार पर साहित्य, संस्कृति व महापुरुषों के इतिहास एवं विचारों की जानकारी

मिलती है

सुपौल : लोकगाथा भगैत समाज किसी वर्ग या व्यक्ति विशेष से संबंधित नहीं है. बल्कि संपूर्ण समाज का धरोहर है. भगैत जन-जन की मूल पूंजी है. जिसके आधार पर साहित्य, संस्कृति व महापुरुषों के इतिहास एवं विचारों की जानकारी मिलती है. कोसी क्षेत्र में इसका बड़ा ही व्यापक महत्व रहा है. उक्त बातें प्रमंडल स्तरीय तीन दिवसीय भगैत सम्मेलन के शुभारंभ में स्थानीय नगर परिषद वार्ड नंबर छह गौरवगढ़ में शुक्रवार को जिला पदाधिकारी बैद्यनाथ यादव ने कही.

डीएम ने कहा कि धर्मराज के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के साथ-साथ स्वच्छता के संदेश को भी पहुंचाने का कार्य करें. स्वच्छता के अभाव में देवी-देवता का प्रसाद भी पवित्र नहीं रह पाता है. सच्चे मन से पूजा अर्चना करने के लिए स्वच्छ रहना भी अति आवश्यक है. स्वच्छता महिलाओं के मान- सम्मान और परिवार की गरिमा से जुड़ा रहता है. स्वच्छता समाज का सौंदर्य है. कहा कि स्वच्छता के बिना स्वच्छ, सुंदर और खुशहाल समाज की कल्पना संभव नहीं है. लोक गाथा भगैत महासभा के प्रवक्ता डॉ अमन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित प्रमंडल स्तरीय भगैत सम्मेलन में सैकड़ों की संख्या में भक्त मौजूद थे. कार्यक्रम की शुरुआत से पूर्व महिलाओं द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. जो शहर के मुख्य मार्गों का भ्रमण करते हुए पुन: यज्ञ स्थल पर पहुंचा. जहां कलश स्थापित कर यज्ञ का शुभारंभ हुआ.

अखिल भारतीय लोकगाथा भगैत महासभा के प्रवक्ता डॉ अमन कुमार ने कहा कि भगैत भविष्य भगवान भक्ति गति का मार्ग प्रशस्त करते हुए तथ्य तत्व की ओर ले जाकर ठेठ मैथिली के माध्यम से भगैत इनसानियत का बड़ा पैगाम देता है. डॉ कुमार ने कहा कि बाबा विश्वकर्मा की पुत्री संज्ञा का विवाह सूर्य भगवान से हुआ था. संज्ञा का पुत्र यम और पुत्री यमुना है. यम ही बाबा धर्मराज है. बाबा बैनी पनियार के स्मरण मात्र से माल -मवेशी के संकट दूर हो जाते हैं. वहीं अन्दु पनियार के स्मरण मात्र से कुल खानदान सदैव हरा-भरा रहता है. कहा कि कारू खिरहरी की पूजा अर्चना करने से माल मवेशी निरोग और मानव का कल्याण होता है.

जन जागृति का कार्य करता है पंजियार : डॉ कुमार ने कहा कि पंजियार भक्ति भाव से पिछड़ा और शोषित समाज के बीच जन जागृति का कार्य करता है. उन्होंने कहा कि दरअसल भगैत एक ऐसा लोक गाथा है. जिसमें गीत के साथ-साथ डायलॉग भी चलता रहता है. इस अवसर पर आयोजन समिति द्वारा विशाल कलश यात्रा यज्ञ स्थल से निकाली गयी.

साथ ही यात्रा को शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण कराते हुए पुन: यज्ञ स्थल पर लाया गया. कलश यात्रा में शामिल 251 बालिका एवं सैंकड़ों धर्मराज के भक्त शामिल थे. यज्ञ में मालाधारी चंदेश्वरी यादव एवं उनकी धर्म पत्नी ने सनातन धर्म के अनुसार पूजा अर्चना की. जिला पदाधिकारी को पूर्व नगर अध्यक्ष -सह- जिला जदयू प्रधान महासचिव जगदीश प्रसाद यादव, मालाधारी चंदेश्वरी यादव, वार्षिक सभापति घिनाय यादव, पूर्व वार्ड आयुक्त अच्छेलाल यादव, संत जय नारायण यादव, बाबूलाल यादव, अगम यादव, चित नारायण यादव, यशोधर यादव, सचिव भुवनेश्वर प्रसाद यादव ने माला पहनाकर स्वागत किया. उद्घाटन समारोह में उपसभापति अनंत लाल यादव, सचिव भुवनेश्वर यादव, परमेश्वरी यादव, कोषाध्यक्ष रघुनंदन यादव, लक्ष्मी यादव, मासिक सभापति-यदुनंदन यादव, राम खेलावन यादव, अनोज कुमार आर्य, प्रभाष यादव, प्रदीप यादव आिद मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें