बैठक में डीसी ने कहा कि 35 कार्यकारिणी सदस्यों का चयन सर्वसम्मति से करने का प्रयास करें, उसके बाद 13 अप्रैल को पदाधिकारियों का चुनाव होगा. बैठक के दौरान कई सदस्यों द्वारा पुरानी कमेटी के कार्य पर भी सवाल उठाया गया.
कुछ सदस्यों ने कहा कि पुरानी कमेटी कार्य करने में अक्षम हो गयी है. नयी कमेटी में नये चेहरे को कार्यकारिणी सदस्य व पदाधिकारी के रूप में चयन करने की भी बातें सामने आयी. अब 13 अप्रैल की बैठक में ही सदस्यों व पदाधिकारियों का चयन होगा. बैठक में एसडीओ सुधीर कुमार गुप्ता, एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय, गोपनीय प्रभारी देवलाल उरांव, एनडीसी शैलेश कुमार समेत व्यवसयी प्रदीप बाजला, पवन टमकोरिया, आलोक मल्लिक, रामनाथ शर्मा, अरूण गुटगुटिया, शशिनाथ झा आदि उपस्थित थे.