23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यक्रम: भंग होगी रेडक्रॉस की पुरानी कमेटी, चुने जायेंगे नये सदस्य, रेडक्रॉस की कमेटी का गठन 13 को

देवघर: शुक्रवार को रेडक्रॉस सोसाइटी के 19 पुराने कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक समाहरणालय में डीसी अरवा राजकमल की अध्यक्षता में हुई. बैठक में दो सदस्यों ने पुरानी कमेटी को भंग कर नये सिरे से रेडक्रॉस सोसाइटी का चुनाव कराने की मांग रखी. इस मांग पर शेष 17 सदस्यों ने सहमति जतायी. बैठक में निर्णय लिया […]

देवघर: शुक्रवार को रेडक्रॉस सोसाइटी के 19 पुराने कार्यकारिणी सदस्यों की बैठक समाहरणालय में डीसी अरवा राजकमल की अध्यक्षता में हुई. बैठक में दो सदस्यों ने पुरानी कमेटी को भंग कर नये सिरे से रेडक्रॉस सोसाइटी का चुनाव कराने की मांग रखी. इस मांग पर शेष 17 सदस्यों ने सहमति जतायी. बैठक में निर्णय लिया गया कि 13 अप्रैल को रेडक्रॉस सोसाइटी का गठन के लिए आम सभा बुलायी जायेगी. आम सभा में ही कुल 40 कार्यकारिणी सदस्य चुने जायेंगे. कार्यकारिणी सदस्य ही रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन, कोषाध्यक्ष व सचिव का चुनाव करेंगे. इसमें पांच सदस्य सरकारी पदाधिकारी होंगे.

बैठक में डीसी ने कहा कि 35 कार्यकारिणी सदस्यों का चयन सर्वसम्मति से करने का प्रयास करें, उसके बाद 13 अप्रैल को पदाधिकारियों का चुनाव होगा. बैठक के दौरान कई सदस्यों द्वारा पुरानी कमेटी के कार्य पर भी सवाल उठाया गया.

कुछ सदस्यों ने कहा कि पुरानी कमेटी कार्य करने में अक्षम हो गयी है. नयी कमेटी में नये चेहरे को कार्यकारिणी सदस्य व पदाधिकारी के रूप में चयन करने की भी बातें सामने आयी. अब 13 अप्रैल की बैठक में ही सदस्यों व पदाधिकारियों का चयन होगा. बैठक में एसडीओ सुधीर कुमार गुप्ता, एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय, गोपनीय प्रभारी देवलाल उरांव, एनडीसी शैलेश कुमार समेत व्यवसयी प्रदीप बाजला, पवन टमकोरिया, आलोक मल्लिक, रामनाथ शर्मा, अरूण गुटगुटिया, शशिनाथ झा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें