Advertisement
कार्रवाई: जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक में निर्णय, गैर पारा कोटि के 14 नव- नियुक्त शिक्षक बरखास्त
देवघर : जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक में निर्णय के बाद पारा से गैर पारा कोटि में चयनित नवनियुक्त 14 शिक्षकों को बरखास्त कर दिया गया. इसमें सारठ प्रखंड के दो शिक्षक, मधुपुर प्रखंड के दो शिक्षक, सारवां व सोनारायठाढ़ी प्रखंड के पांच शिक्षक तथा मारगोमुंडा प्रखंड के पांच शिक्षक शामिल हैं. बरखास्त शिक्षकों […]
देवघर : जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक में निर्णय के बाद पारा से गैर पारा कोटि में चयनित नवनियुक्त 14 शिक्षकों को बरखास्त कर दिया गया. इसमें सारठ प्रखंड के दो शिक्षक, मधुपुर प्रखंड के दो शिक्षक, सारवां व सोनारायठाढ़ी प्रखंड के पांच शिक्षक तथा मारगोमुंडा प्रखंड के पांच शिक्षक शामिल हैं. बरखास्त शिक्षकों को कार्य अवधि के वेतन का भुगतान करने का निर्णय भी स्थापना समिति की बैठक में लिया गया है. गैर पारा कोटि के अन्य छह शिक्षकों से विभाग द्वारा स्पष्टीकरण पूछा गया है.
क्या कहते हैं जिला शिक्षा अधीक्षक
जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक में लिये गये निर्णय के आलोक में गैर पारा कोटि के 14 नवनियुक्त शिक्षकों को बरखास्त किया गया है. इनके कार्यावधि का वेतन भुगतान किया जायेगा. गैर पारा कोटि के छह शिक्षकों से स्पष्टीकरण पूछा गया है. सिर्फ आठ पारा शिक्षकों द्वारा निर्देशों का अनुपालन किया गया है.
– सीवी सिंह, जिला शिक्षा अधीक्षक, देवघर
इन शिक्षकों को किया गया बरखास्त (प्रखंडवार)
प्रखंड : सारठ
नाम स्कूल
राजेश कुमार मध्य विद्यालय बभनडीहा
धनंजय कुमार भगत प्राथमिक विद्यालय खैरबनी-2
प्रखंड : मधुपुर
अनिल कुमार साह प्राथमिक विद्यालय उर्दू भैरवा
संजय प्रसाद प्राथमिक विद्यालय भैरवाटांड
प्रखंड : सारवां व सोनारायठाढ़ी
उमेश ठाकुर उम विद्यालय रामपुर सारवां
भैरो मंडल प्राथमिक विद्यालय दौंदिया नवाडीह
घनश्याम कुमार मध्य विद्यालय बिंझा
अमर कुमार विश्वकर्मा मध्य विद्यालय राउतडीह
अजय निषाद उम विद्यालय बनियाडीह
प्रखंड : मारगोमुंडा
देवेंद्र चंद्र मंडल प्राथमिक विद्यालय द्वारपहाड़ी
शंकर कुमार मंडल उम विद्यालय एकद्वारा
महेंद्र पंडित मध्य विद्यालय पंदनिया
मनोज प्रसाद वर्मा मध्य विद्यालय कोगड़ो
रवींद्र कुमार साव प्राथमिक विद्यालय जोड़ासिमर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement