Advertisement
प्रैक्टिकल परीक्षा नहीं होने पर किया प्रदर्शन
खगौल : शुक्रवार को जगतनारायण लाल कॉलेज में भूगोल विषय की प्रैक्टिकल परीक्षा नहीं होने से नाराज छात्राें ने विरोध- प्रदर्शन किया. छात्राें ने बताया कि कॉलेज प्रशासन द्वारा बार-बार समय देकर काॅलेज बुलाया जाता है, लेकिन प्रैक्टिकल की परीक्षा नहीं ली जाती है. प्रैक्टिकल के लिए जगतारनी 10 +2 मनेर और इंदर सिंह हाइस्कूल […]
खगौल : शुक्रवार को जगतनारायण लाल कॉलेज में भूगोल विषय की प्रैक्टिकल परीक्षा नहीं होने से नाराज छात्राें ने विरोध- प्रदर्शन किया. छात्राें ने बताया कि कॉलेज प्रशासन द्वारा बार-बार समय देकर काॅलेज बुलाया जाता है, लेकिन प्रैक्टिकल की परीक्षा नहीं ली जाती है.
प्रैक्टिकल के लिए जगतारनी 10 +2 मनेर और इंदर सिंह हाइस्कूल शेरपुर से आये छात्र- छात्राओं ने बताया कि प्रैक्टिकल की परीक्षा का केंद्र खगौल के जगतनारायण लाल कॉलेज में पड़ा है. उन्हें पिछले 27 मार्च को परीक्षा की तारीख दी गयी थी, पर कॉलेज आने पर उन्हें नोटिस थमा बताया गया कि उनकी परीक्षा 30 मार्च को होगी, पर उस दिन भी नहीं हुई.
इसके बाद 3, 6 और फिर 7 अप्रैल की तारीख दी गयी, पर आज भी कॉलेज के तरफ से नोटिस मिला कि अब उनकी परीक्षा 8 अप्रैल को होगी.उन्होंने बताया कि पांचों बार हमलोगों को बुला कर परेशान किया जा रहा है. कॉलेज प्रशासन के मनमाने रवैये से हमलोगों को परेशानी का समाना करना पड़ रहा है. इस संबंध में कॉलेज के प्रभारी निखिल सिंह ने बताया कि इस कॉलेज में भूगोल विषय का एचओडी नहीं है, जिसकी वजह परीक्षा लेने के लिए पटना सिटी के गुरु गोविंद सिंह कॉलेज के प्रोफेसर को बुलाया गया था, पर वे कॉपी जांच के चलते समय देकर भी नहीं आये, लेकिन 8 अप्रैल को प्रैक्टिकल की परीक्षा होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement