13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामने आया परिवार, पुलिस मुस्तैदी में हुआ दाह-संस्कार

पटना सिटी : आलमगंज थाने की हाजत में बाइक चोरी के आरोप में पकड़े गये 25 वर्षीय गुड्डू शर्मा द्वारा हाजत में फंदा से झूल कर जान देने के मामले में तीसरे दिन शुक्रवार को परिवार के सदस्य सामने आये. इधर, फंदा लगा कर जान देने मामले में एफएसएल की टीम भी जांच-पड़ताल के लिए […]

पटना सिटी : आलमगंज थाने की हाजत में बाइक चोरी के आरोप में पकड़े गये 25 वर्षीय गुड्डू शर्मा द्वारा हाजत में फंदा से झूल कर जान देने के मामले में तीसरे दिन शुक्रवार को परिवार के सदस्य सामने आये. इधर, फंदा लगा कर जान देने मामले में एफएसएल की टीम भी जांच-पड़ताल के लिए थाने पहुंची. वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज द्वारा मामले की जांच का दायित्व नगर पुलिस अधीक्षक को सौंपे जाने के बाद उन्होंने भी तहकीकात शुरू कर दी है़ परिजनों के सामने आने के बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नालंदा मेडिकल कॉलेज स्थित पोस्टमार्टम गृह से शव शुक्रवार को परिजनों को सौंपा गया.
फिर पुलिस सुरक्षा में ही खाजेकलां श्मशान घाट पर दाह- संस्कार कराया गया. शुक्रवार को जब इसकी भनक लगी, तो पत्नी खुशबू देवी रिश्तेदार व परिचितों को लेकर थाने पहुंची़ पत्नी ने बताया कि आलमगंज थाना के नीम की भट्ठी व चौक के लाल इमली मोहल्ले में किराये के मकान ले रखा था, जहां वह पति, चार वर्षीय पुत्र रोहित, दो बेटियां दो वर्ष की रानी व तीन वर्ष की रागिनी के साथ रहती थी. पति मजदूरी कर बच्चों का लालन-पालन करता था़ पत्नी के अनुसार बुधवार को रामनवमी के दिन शाम चार बजे वह घर से निकला था. इसके बाद उसका कोई अता-पता नहीं था. आज जब पता चला तो आये हैं. पति गुड्डू की मौत को साजिश मानते हुए खुशबू देवी कहती हैं कि वो इस मामले में पुलिस प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों से गुहार लगायेंगी. फिलहाल अभी तक पीड़िता की ओर से लिखित नहीं दिया गया है.
इधर, पुलिसवालों को यह अंदेशा था कि परिजनों को दाह- संस्कार के लिए शव दिया, तो शव के साथ सड़क जाम कर हंगामा न करें़ इसी को देखते हुए परिजनों को शव सौंपे जाने के बाद सुरक्षा व्यवस्था के बीच शव को घर लाया गया. जहां से पुलिस की मुस्तैदी में खाजेकलां श्मशान घाट पर दाह- संस्कार कराया गया. मुखाग्नि इकलौते चार वर्षीय पुत्र रोहित ने दी.
बताते चलें कि बुधवार को राम विलास शर्मा के 25 वर्षीय पुत्र गुड्डू शर्मा को पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ पकड़ा था़ नियमानुकूल कार्रवाई करते हुए आरोपित को हाजत में बंद कर दिया गया था. वह हाजत में ही कंबल का फंदा बना कर झूल गया था. हालांकि,नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें