17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

60 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

12 पैकेटों में गांजा बख्तियारपुर से देवघर ले जाया जा रहा था बरामद गांजे की कीमत आठ से दस लाख मोकामा : मरांची थाने की पुलिस ने शुक्रवार को वाहन चेकिंग के दौरान दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार गांजा तस्कर बड़हिया थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव निवासी शंभू सिंह और सन्नी कुमार […]

12 पैकेटों में गांजा बख्तियारपुर से देवघर ले जाया जा रहा था
बरामद गांजे की कीमत आठ से दस लाख
मोकामा : मरांची थाने की पुलिस ने शुक्रवार को वाहन चेकिंग के दौरान दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार गांजा तस्कर बड़हिया थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव निवासी शंभू सिंह और सन्नी कुमार हैं.
पुलिस ने इनके पास से 60 किलो गांजा बरामद किया है. गांजा की बड़ी खेप को बख्तियारपुर से देवघर ले जाया जा रहा था. मरांची थानाध्यक्ष दिनेश बहादुर सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. चेकिंग के दौरान एक मार्शल जीप को रोक कर तलाशी ली गयी, तो गाड़ी के पिछले भाग में दो बोरे रखे हुए थे. गाड़ी की जब मरांची थाना लाकर जांच की गयी, तो गाड़ी में गांजे के 12 पैकेट पाये गये. पूछताछ में दोनों तस्करों ने बताया कि बख्तियारपुर से गांजा खरीद कर देवघर में बेचने जा रहे थे.
मरांची पुलिस ने बताया कि जैतपुर गांव में दर्जनों लोग गांजे की खरीद-बिक्री करते हैं. तस्कर शंभू सिंह ने बताया कि वे लोग बख्तियारपुर एनएच 31 किनारे गंगा घाट के पास गांजा की खरीदारी करते हैं और उसके बाद देवघर ले जाकर बेच देते हैं. गांजा तस्करों को प्रति किलो तीन से पांच हजार रुपये की बचत होती है. मरांची थाना द्वारा जब्त गांजा की कीमत आठ से दस लाख रुपये बतायी जा रही है. मरांची थाना द्वारा बड़हिया थाना से दोनों तस्करों का आपराधिक रिकॉर्ड मांगा गया है. मरांची पुलिस गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें