पुलिस स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. हालांकि दोनों ओर से कोई थाने में प्राथमिकी के लिए शिकायत नहीं की गयी है. दोनों गुटों के ग्रामीणों के अनुसार, मियां पकड़ी गांव के एक फिल्ड में दोनों गुटों से कुछ युवक ताश खेल रहे थे, तो कुछ युवक क्रिकेट खेल रहे थे. इसी दौरान हार जीत को लेकर विवाद हुआ. आरोप है कि मियां पकड़ी के धर्मेंद्र कुमार की ओर से खेल रहे युवकों ने दूसरे गुट के युवकों को पीटना शुरू किया. इनमें चकमुरमुर गांव निवासी मो जाकिर का पुत्र रूस्तम, सहदेव राम का पुत्र मिथिलेश राम, शौकत अली का पुत्र मो मैयाज घायल हो गये.
Advertisement
कांटी में चले लाठी-डंडे, चार जख्मी
मड़वन/ कांटी : कांटी थाना क्षेत्र की शुभंकरपुर पंचायत के मियां पकड़ी व दामोदरपुर पंचायत के चकमुरमुर गांव के दो गुटों के बीच शुक्रवार की शाम ताश खेलने को लेकर विवाद हुआ. विवाद ने मारपीट का रूप धारण कर लिया. इसमें कम -से-कम चार लोग जख्मी हो गये. तीन घायलों का इलाज का सदर अस्पताल […]
मड़वन/ कांटी : कांटी थाना क्षेत्र की शुभंकरपुर पंचायत के मियां पकड़ी व दामोदरपुर पंचायत के चकमुरमुर गांव के दो गुटों के बीच शुक्रवार की शाम ताश खेलने को लेकर विवाद हुआ. विवाद ने मारपीट का रूप धारण कर लिया. इसमें कम -से-कम चार लोग जख्मी हो गये. तीन घायलों का इलाज का सदर अस्पताल चल रहा है. एक घायल का इलाज निजी अस्पताल में कराया गया. घटना को लेकर दोनों गुटों में तनाव व्याप्त है.
इसके बाद तीनों घायलों ने इसकी जानकारी अपने परिजनों व ग्रामीणों को दी. ग्रामीण उग्र हो गये. एकजुट होकर मौके पर पहुंचे. धर्मेंद्र कुमार राम के घर पर हमला बोल दिया. इस हमले में धर्मेंद्र कुमार राम का सिर भी फट गया. दोनों गुटों के बीच तनाव व्याप्त हो गया. तनाव की सूचना मिलते ही वरीय अधिकारियों के निर्देश पर कांटी, पानापुर समेत तीन थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. पुलिस ने काफी सूझबूझ से दोनों गुटों के आक्रोशित लोगों को समझा बुझा मामला शांत कराया. वहीं, जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. कांटी थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि दोनों गुटों के लोगों को समझा बुझा मामला शांत करा दिया गया है. स्थानीय लोग खेलने का विवाद बता रहे हैं. मामले की जांच की जा रही है. शुभंकरपुर पंचायत के मुखिया पति किशुन पासवान ने बताया कि विवाद ताश खेलने से जुड़ा हुआ है. दोनों गांव के लोग जख्मी हैं. एक गुट के लोग घायल हुए तो प्रतिशोध में दूसरे गुट के लोगों ने हमला कर मियां पकड़ी के युवक को घायल कर दिया. स्थिति नियंत्रित है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement