19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत

सारी तैयारियां हुईं पूरी, सुनवाई को लेकर भेजा गया कई लोगों को पत्र करोड़ों की समझौता राशि पर किया जायेगा हस्ताक्षर बक्सर (कोर्ट) : राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार को किया जायेगा. आयोजन को सफल बनाने के लिए शुक्रवार को न्यायालय परिसर में युद्ध स्तर पर कार्यों […]

सारी तैयारियां हुईं पूरी, सुनवाई को लेकर भेजा गया कई लोगों को पत्र
करोड़ों की समझौता राशि पर किया जायेगा हस्ताक्षर
बक्सर (कोर्ट) : राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन शनिवार को किया जायेगा. आयोजन को सफल बनाने के लिए शुक्रवार को न्यायालय परिसर में युद्ध स्तर पर कार्यों को संपादित किया गया. दर्जनों सफाई कर्मी दिन भर पूरे न्यायालय परिसर में लगे रहे.
गौरतलब हो कि गरमी को ध्यान में रखते हुए लोक अदालत को टेंट की जगह न्यायालय परिसर के भवन में लगाया जा रहा है. पिछले राष्ट्रीय लोक अदालत में उपस्थित भीड़ को ध्यान में रख इस बार बैंकों के द्वारा दिये गये नोटिस की संख्या के आधार पर स्थान दिया गया है.
जिले में सर्वाधिक शाखाएं मध्य बिहार ग्रामीण बैंक की हैं तथा सबसे ज्यादा नोटिस इसी बैंक से निर्गत किये गये हैं. ऐसे में ग्रामीण बैंकों को पुराने लोक अदालत के मध्यस्थता केंद्र एवं आसपास के कमरों में जगह दिया गया है. जिले के अग्रणी बैंक पंजाब नेशनल बैंक द्वारा 2000 से अधिक डिफाल्टरों को नोटिस भेजा गया है. ऐसे में पीएनबी एवं बैंक ऑफ इंडिया को विधिक सेवा सदन में स्थान दिया गया है. अन्य बैंकों के साथ दीवानी एवं फौजदारी मामलों के निष्पादन के लिए एफटीसी भवन को चुना गया है.
पिछले राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को देखते हुए इस बार और अधिक मामलों के निष्पादन के साथ-साथ एक करोड़ से अधिक की समझौता राशि की वसूली का अंदाज लगाया गया है.
बताते चलें कि ऋण के मामलों में बकायेदारों द्वारा मुकदमेबाजी की जगह सूद में अधिकतम माफी के साथ राशि का भुगतान करने को प्रमुखता दे रहे हैं.
न्यायाधीश ने की बैठक : अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश छह सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार उदय कुमार उपाध्याय ने शुक्रवार को बैंक पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने कई निर्देश जारी किये. साथ ही अधिक-से-अधिक मामलों को समझौते के आधार पर निष्पादित कराने का आदेश दिया. इस अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक के एसके दास, बैंक ऑफ इंडिया के अमृत कुमार, मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के अंजनी कुमार ओझा आदि कई अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें