पुलिस ने उग्रवादियों के भागने के दौरान गिरी 10 गोली के साथ एक लोडेड मैगजीन व प्वाइंट नाइन एमएम की 10 गोली बरामद की है. खूंटी के एसडीपीओ रणवीर सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एरिया कमांडर प्रभु सहाय बोदरा अपने साथियों के साथ मुरगीडीह गांव में है.
सूचना मिलने पर मुरहू थाना प्रभारी दिनेश प्रजापति, दारोगा बमबम कुमार एवं जैप के जवानों को मुरगीडीह गांव भेजा गया. पुलिस के आने की सूचना मिलने पर उग्रवादी अंधेरे का लाभ उठाकर जंगल की ओर भाग निकले.