23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रपति की सुरक्षा में लापरवाही बरतने के आरोप में इंस्पेक्टर और 10 सिपाही निलंबित

रांची: राष्ट्रपति की सुरक्षा में लापरवाही बरतने के आरोप में इंस्पेक्टर दाउद तिर्की और 10 सिपाही को शुक्रवार को निलंबित कर दिया गया. एसएसपी की अनुशंसा पर रांची रेंज के डीआइजी ने इंस्पेक्टर को निलंबित किया है, वहीं दूसरी ओर सिपाहियों को एसएसपी ने निलंबित किया है. जिन्हें निलंबित किया गया है, उनमें सिपाही राजकुमार, […]

रांची: राष्ट्रपति की सुरक्षा में लापरवाही बरतने के आरोप में इंस्पेक्टर दाउद तिर्की और 10 सिपाही को शुक्रवार को निलंबित कर दिया गया. एसएसपी की अनुशंसा पर रांची रेंज के डीआइजी ने इंस्पेक्टर को निलंबित किया है, वहीं दूसरी ओर सिपाहियों को एसएसपी ने निलंबित किया है. जिन्हें निलंबित किया गया है, उनमें सिपाही राजकुमार, सुदेश्वर उरांव, केनाराम हांसदा, श्रवण कुमार, अमित कुमार यादव, जनार्दन कुमार कुशवाहा, सोनू कुमार राम, कृष्ण गोपाल चौबे, राजीव कुमार व जार्ज मिंज शामिल हैं.

उल्लेखनीय है कि एयरपोर्ट से राजभवन जाने के दौरान राष्ट्रपति के कारकेड में बाइक सवार युवक हरमू बाइपास में घुस गये थे. युवक कारकेड में शामिल हाेते हुए शनि मंदिर तक पहुंच गये, लेकिन सुरक्षा में तैनात किसी पुलिसकर्मी की नजर उन पर नहीं पड़ी. बाद में शनि मंदिर के पास से वे कहीं चले गये. घटना को लेकर राष्ट्रपति की सुरक्षा में चूक की बात सामने आयी थी.

मामले में जांच की जिम्मेवारी एसएसपी ने ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह और सिटी एसपी को सौंपी थी. जांच के दौरान ट्रैफिक एसपी ने दाउद तिर्की के अलावा 10 अन्य पुलिसकर्मियों को सुरक्षा में लापरवाही बरतने के लिए जिम्मेवार पाया था. ट्रैफिक एसपी ने मामले में कार्रवाई के लिए रिपोर्ट एसएसपी के पास भेज दी थी. पुलिस अधिकारियों के अनुसार दाउद तिर्की सहित अन्य पुलिसकर्मी राष्ट्रपति की कार के पीछे सुरक्षा में लगाये गये थे. अगर कोई बाइक कारकेड में घुस गयी, तब उनका काम था कि वे बाइक सवार को रोकें, लेकिन ऐसा नहीं किया गया. इसलिए सभी को सुरक्षा में लापरवाही बरतने के लिए जिम्मेवार पाते हुए निलंबित किया गया है.

इधर, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि राष्ट्रपति के कारकेड में घुसे संदिग्ध बाइक का नंबर और बाइक के मालिक के बारे में पता चल गया है. उसका सत्यापन किया जा रहा है. जल्द ही बाइक सवार युवक के बारे में जानकारी एकत्र कर उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. भविष्य में इस तरह की कोई घटना न हो, इसके लिए एसएसपी ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से कुछ बिंदुओं पर सुझाव भी दिये हैं और उसका अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए कहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें