Advertisement
नर्तकी नैना के परिजन डीजीपी से लगायेंगे गुहार
31 जनवरी को हुई थी नैना की हत्या दो माह बीते, नहीं पकड़ा गया मुख्य आरोपित सासाराम नगर : नर्तकी नैना हत्याकांड में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से निराश परिजन डीजीपी से मिल कर न्याय की गुहार लगायेंगे. दिवंगत नैना की बड़ी बहन बंटी देवी ने कहा कि डांस कार्यक्रम के दौरान मेरी बहन […]
31 जनवरी को हुई थी नैना की हत्या
दो माह बीते, नहीं पकड़ा गया मुख्य आरोपित
सासाराम नगर : नर्तकी नैना हत्याकांड में आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से निराश परिजन डीजीपी से मिल कर न्याय की गुहार लगायेंगे. दिवंगत नैना की बड़ी बहन बंटी देवी ने कहा कि डांस कार्यक्रम के दौरान मेरी बहन की 31 जनवरी की रात गोली मार हत्या की गयी थी. इस मामले में एक आरोपित को ही पुलिस गिरफ्तार की है. उक्त आरोपित ने इस हत्याकांड का पुलिस के समक्ष खुलासा कर दिया. सभी दोषी खुलेआम घूम रहे हैं. फिर भी पुलिस दोषियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है. जबकि, डीएसपी आलोक रंजन दो बार हम लोगों से बयान ले चुके है. पूछने पर केस के अनुसंधानकर्ता एसआइ प्रवीण कुमार का कहना है कि पुलिस अपना काम कर रही है.
जब इस मामले का उद्भेदन हो गया है. इधर, पीड़ित पक्ष का कहना है प्राथमिकी आरोपित की संलिप्तता भी सामने आ गयी है. सभी आरोपित यहीं देखे जा रहे हैं फिर भी पुलिस उन्हें नहीं पकड़ रही है. इससे जाहिर है कि पुलिस आरोपियों को बचाने में लगी है. घर के सभी सदस्य पटना जा रहे है. वहीं डीजीपी से मिल कर उनके समक्ष न्याय के लिए गुहार लगा जायेगा. जब तक हमलोगों को न्याय नहीं मिलेगा. मुख्यमंत्री, राज्यपाल व मंत्री सबके दरवाजे को खटखटायेंगे. जब तक दोषी पकड़े नहीं जायेंगे. हम लोग चुप नहीं बैठेंगे.
क्या था मामला
गौरतलब है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उगर बिगहा गांव में डीजे डांस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. अवसर था तिलक समारेाह का. शराब के नशे में धुत्त युवकों की टोली लगातार दबाव बना नर्तकियों से पांच घंटे तक डांस कराती रही. जब थक कर दो नर्तकी नैना व रानी स्टेज से नीचे उतर राउटी में कपड़ा बदलने गयीं, तो किसी ने नैना को गोली मार दिया. गोली लगने के बाद नर्तकी खून से लथपथ छटपटाती रही, लेकिन आयोजक सहित अन्य कोई भी उसे इलाज के लिए अस्पताल नहीं ले गया.
जब नर्तकी के परिजन पहुंचे और अस्पताल लेकर पहुंचे, वहां उसकी मौत हो गयी. इस मामले में साथ में डांस कर रही गुड़िया के बयान पर नाच के आयोजक वीरेंद्र कुशवाहा, डीजे मालिक अजय सोनकर व स्टाफ प्रकाश कुमार के विरुद्ध पुलिस प्राथमिकी दर्ज की. दो दिन बाद नाच का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दो युवक स्टेज पर चढ़ नर्तकियों से छोड़ छाड़ कर रहे थे. नैना के साथ गयी अन्य तीन नर्तकियों ने इन दोनों युवकों को पहचान ली.
पुलिस इस मामले में पांच फरवरी को एक युवक अजय सेठ जयपुर गांव निवासी को गिरफ्तार कर ली. गिरफ्तार युवक ने इस हत्या कांड का खुलासा करते हुए कहा कि नर्तकी नैना को दहियाड़ गांव निवासी साधु कुमार ने गोली मारा था. इस मामले में एसआइ प्रवीण कुमारी अनुसंधानकर्ता ने बताया की मामले का उद्भेदन हो गया है. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस छापामारी कर रही है. बहुत जल्द उन्हें पकड़ लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement