10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पलामू प्रमंडल : नक्सल प्रभावित इलाके के मासूमों के चेहरे पर पुलिस लायेगी मुस्कान

रविवार को शुरू होगी तारे जमीं पर कार्यक्रम प्रतिनिधि, मेदिनीनगर पलामू प्रमंडल के नक्सल प्रभावित गांव के बच्चों के चेहरे पर मुस्कान आये इसके लिए पुलिस सक्रियता के साथ कार्य करेगी. पुलिस का मानना है कि अभियान के दौरान जब पुलिस सुदुरवर्ती इलाकों में जाती है तो वहां ये देखने को मिलता है कि वहां […]

रविवार को शुरू होगी तारे जमीं पर कार्यक्रम

प्रतिनिधि, मेदिनीनगर

पलामू प्रमंडल के नक्सल प्रभावित गांव के बच्चों के चेहरे पर मुस्कान आये इसके लिए पुलिस सक्रियता के साथ कार्य करेगी. पुलिस का मानना है कि अभियान के दौरान जब पुलिस सुदुरवर्ती इलाकों में जाती है तो वहां ये देखने को मिलता है कि वहां के बच्चे अभाव में जीवन गुजार रहे है. जबकि स्थिति ऐसी भी है की जो सामर्थ्यवान है उनके घर कपड़े खिलौने पड़े हुए है. यदि यह कपड़े और खिलौने किसी जरूरतमंद के काम आ जाये तो इससे बेहतर और क्या? क्योंकि कई लोगों के मन में यह बात चलती है कि अभाव में जी रहे बच्चों के लिए कुछ किया जाये. इसी सोच के तहत पलामू प्रमंडल में पुलिस ने पहल की है.

डीआईजी विपुल शुक्ला के पहल पर रविवार से पुलिस तारे जमीं पर कार्यक्रम शुरू कर रही है. शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में डीआईजी श्री शुक्ला ने तारे जमीं पर कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत खिलौने, खेले सामग्री, छोटे बच्चों के कपड़े जो साफ व बिना फटें हो, छोटे बच्चे के लिए बिना फटे व पहनने योग्य जूता, चपल, ग्रामीण क्षेत्रों के लिए सोलर लैम्प, कहानी के किताब आदि का संग्रह किया जायेगा.

डीआईजी श्री शुक्ला ने यह साफ किया कि यह जरूरी नही है कि यह समान पुराने ही हो. लोग नया समान भी दे सकते है. इसके तहत नकद राशि स्वीकार नहीं की जायेगी. जो भी लोग तारे जमीं अभियान में अपना योगदान देंगे उनके द्वारा उपलब्ध कराये गये सामग्री की रसीद भी पुलिस के द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा. कहां लोग जमा करेंगे समान तारे जमीं कार्यक्रम को लेकर पलामू-लातेहार व गढ़वा जिला में स्थित महिला एवं बालमित्र थाना को जमा केंद्र बनाया गया है. जहां लोग जाकर कपड़े, खिलौने, सोलर लैम्प, स्कूल बैंग आदि जमा कर सकते है. इन जमा केंद्रों पर जो समान जमा होंगे उसे पुलिस द्वारा उग्रवाद प्रभावित इलाकों में जाकर बच्चों के बीच वितरण किया जायेगा.

इसे लेकर डीआईजी विपुल शुक्ला ने महिला एवं बालमित्र थाना प्रभारियों को नाम और मोबाईल नंबर पर जारी किया है. पलामू के लिए दुलर चौड़े- मोबाईल नंबर-8409557560, लातेहार के लिए कनक लता- मोबाईल नंबर-8210239963, गढ़वा के लिए प्रिशीला पूर्ति- मोबाईल नंबर-8969474455, नगर उंटारी (गढ़वा) के लिए मोबाईल नंबर- 94315 11570 है. संपर्क कर सामग्री उपलब्ध कराया जा सकता है.

कैसे शुरू हो रहा है कार्यक्रम

डीआईजी विपुल शुक्ला ने बताया कि पिछले दिनों वह घोर उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र महुडंड गये थे. वहां के बच्चों के बीच गये देखा की बच्चे अभाव में है. कुछ छोटा समान देने के बाद भी उनके चेहरे पर जो मुस्कान थी उसे देखने के बाद यह लगा कि एक छोटी सी पहल इन बच्चों के चेहरे पर मुस्कान कायम कर सकती है. क्योंकि सामर्थ्यवान लोग है जो मदद के लिए तैयार रहते है तो क्यों न पुलिस के तरफ से ऐसी पहल हो. जिससे इन बच्चों तक आवश्यक सामग्री पहुंचाया जा सके. इसी के तहत तारे जमीं पर कार्यक्रम की शुरूआत की जा रही है. इसका शुभारंभ 9 अप्रैल को प्रमंडल के तीनों जिलों में होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें