14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेम प्रसंग में युवक को जला डाला

बौंसी के गोलहट्ठी गांव की घटना अस्पताल ले जाने के दौरान तोड़ा दम बौंसी : थाना क्षेत्र के गोलहट्ठी गांव में एक युवक को जला कर मार दिये जाने का एक मामला प्रकाश में आया है. घटना बुधवार रात की है. गांव के बालकृष्ण झा के घर एक कार्यक्रम में भोज खाने गांव के ही […]

बौंसी के गोलहट्ठी गांव की घटना
अस्पताल ले जाने के दौरान तोड़ा दम
बौंसी : थाना क्षेत्र के गोलहट्ठी गांव में एक युवक को जला कर मार दिये जाने का एक मामला प्रकाश में आया है. घटना बुधवार रात की है. गांव के बालकृष्ण झा के घर एक कार्यक्रम में भोज खाने गांव के ही दो युवक बिट्टू व प्रशांत गये थे. इस दौरान प्रेम प्रसंग के मामले को लेकर दोनों युवक के बीच पहले तु-तु मैं-मैं हुई. बाद में मामला बढ़ कर चाकूबाजी तक पहुंच गया. इसमें प्रशांत उर्फ लल्लू ने बिट्टू को हाथ में चाकू मार कर जख्मी कर दिया.
घटना को बढ़ता देख वहां मौजूद ग्रामीणों ने दोनों को समझा-बुझाकर अलग कर दिया. लेकिन रात में मनोज चौधरी का 25 वर्षीय पुत्र बिट्टू कुमार बुरी तरह से जले हुए अवस्था में घर पहुंचा. उसे देख परिजन आनन-फानन में लेकर बौंसी अस्पताल पहुंचे. जहां चिकित्सक ने गंभीरावस्था देख कर प्राथमिकी उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बोकारो बर्न अस्पताल रेफर कर दिया. लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. इस संदर्भ में मृतक के माता-पिता ने गांव के ही मदन झा व उनके परिजनोंपर पुत्र को मार देने का आरोपलगाया है.
उनका कहना था कि उनके पुत्र की हत्या अंदरुनी विवाद की वजह से की गयी है. परिजनों का कहना है कि उनके पुत्र को मुन्ना झा व उनके भाई मदन झा ने फोन कर रात में अपने घर बुलाया और जान मारने की नीयत से जलाकर उसकी हत्या करने की कोशिश की.
जिसकी बाद में मौत हो गयी. घटना के बाद सूचना मिलने पर पुलिस ने गुरुवार की देर शाम शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बांका भेज दिया. साथ ही थानाध्यक्ष परीक्षित पासवान, सीओ संजीव कुमार एवं अन्य पुलिस बल के साथ गांव पहुंच कर मामले की जांच की. इस दौरान पुलिस ने घटनास्थल की वीडियोग्राफी भी करवायी. पुलिस को गांव के मदन झा के घर से खुन के निशान, घर के बरामदे पर जले हुए कपड़े, जमीन पर किराेसिन तेल की गंध व जला हुआ पुआल मिला है. इसे साक्ष्य के तौर पर पुलिस जब्त कर अपने साथ ले गयी है. घर में महिलाओं के अलावा कोई नहीं था. पुलिस ने उसके भाई मुन्ना झा के घर भी जाकर पूछताछ की. ग्रामीणों की मानें तो बिट्टू मुन्ना झा के घर उनकी पुत्री को ट्यूशन पढ़ाता था. उनका भाई मदन झा व पुत्र इसका विरोध करते थे. इसी वजह से बिट्टू की हत्या करने की आशंका जतायी जा रही है. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के परिजनों द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. इस घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल व्याप्त है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें