15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

#crime in Muzaffarpur : सुबह एके-47 से ठेकेदार की हत्या, शाम में बिस्कुट व्यवसायी बना निशाना

मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा के वीसी लेन स्थित भूदान गली में गुरुवार सुबह नौ बजे दो अपराधियों ने पावर ग्रिड के पेटी कांट्रैक्टर प्रणय कुमार उर्फ अतुल शाही को एके-47 से भून दिया. घटना उस समय हुई, जब वे मुजफ्फरपुर जंकशन से व्यापारिक काम निबटा कर घर लौट रहे थे. इसी दौरान उनका पीछा कर रहे […]

मुजफ्फरपुर : मिठनपुरा के वीसी लेन स्थित भूदान गली में गुरुवार सुबह नौ बजे दो अपराधियों ने पावर ग्रिड के पेटी कांट्रैक्टर प्रणय कुमार उर्फ अतुल शाही को एके-47 से भून दिया. घटना उस समय हुई, जब वे मुजफ्फरपुर जंकशन से व्यापारिक काम निबटा कर घर लौट रहे थे. इसी दौरान उनका पीछा कर रहे बाइक सवार अपराधियों ने दरवाजे पर ही ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर दी. उनके शरीर में नौ गोलियां लगीं, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी. गोली से वहां खेल रहा मोहल्लेे का एक बच्चा भी घायल हो गया, जिसका इलाज चल रहा है. गोलियों की आवाज सुन कर परिजन व आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, तब तक हत्यारे फरार हो गये थे. वहीं, दूसरी ओर देर शाम अपराधियों ने बिस्कुट व्यवसायी की हत्या कर पुलिस-प्रशासन को चौका दिया.

घटनास्थल थोड़ी दूर आगे हो रहा था राज्यपाल का कार्यक्रम

आनन-फानन में अतुल को इलाज के लिए प्रसाद हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जिस स्थान पर ये घटना हुई, उससे चंद कदमों की दूरी पर दो घंटे बाद गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा का कार्यक्रम होना था. इस वजह से सुरक्षा व्यवस्था पहले से कड़ी थी, जिसे घटना के बाद और कड़ा कर दिया गया. इधर, सूचना मिलते ही नगर डीएसपी आशीष आनंद, मिठनपुरा थानेदार विजय कुमार राय, बेला थानाध्यक्ष रामबालक यादव, सर्विलांस सेल के मदन कुमार सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे.

मौके से बरामद हुए सात खोखे

पुलिस ने मौके से सात खोखे बरामद किये हैं. दोपहर डेढ़ बजे एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल की. घटना के पीछे रंगदारी का मामला सामने आया है. इसमें शातिर अपराधी अंजनी ठाकुर गिरोह के शामिल होने की बात कही जा रही है. किराये के मकान के विवाद की भी चर्चा हो रही है. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि वो सभी पहलुओं को ध्यान में रख कर जांच कर रहे हैं.

कांटी थाना के वीरपुर के रहने वाले थे ठेकेदार

जानकारी के अनुसार, प्रणय कुमार कांटी थाना के वीरपुर गांव के रहनेवाले थे. वीसी लेन स्थित भूदान गली में वे किराये के मकान में रहते थे. ठेकेदारी सहित भाड़े पर वाहन चलाने के व्यवसाय से जुड़े प्रणय गुरुवार सुबह करीब सवा आठ बजे गाड़ी की देख-रेख करने बुलेट से स्टेशन गये थे. स्टेशन से लौटते समय मंदिर गये और उसके बाद लगभग नौ बजे घर लौट रहे थे. घर के मुख्य गेट को खोलने के लिए बाइक खड़ी कर जैसे ही अंदर जाने लगे, पीछे से हेलमेट पहने दो अपराधियों ने एके-47 से उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. अपराधियों ने उनके गर्दन व चेहरे को निशाना बना कर करीब एक दर्जन गोलियां बरसायीं. इसके बाद शिवशंकर पथ होते हुए पीएनटी कॉलोनी की ओर फरार हो गये.

एके-47 से अपराधियों ने की फायरिंग

गोलियों की आवाज सुन पड़ोसी सुबोध कुमार ने बाइक सवार हमलावरों को घेरने की कोशिश की व उन पर ईंट भी चलायी. इस पर एक अपराधी ने एके-47 से सुबोध की ओर फायरिंग शुरू कर दी, लेकिन वह बाल-बाल बच गये. वहीं, अतुल शाही पर फायरिंग के दौरान एक गोली लोहे के गेट पर लग कर वापस आयी, जिसके छर्रे से पास में खेल रहा सात साल का बच्चा जख्मी हो गया. राज्यपाल के कार्यक्रम से दो घंटे पहले हुई वारदात से पुलिस की मुस्तैदी पर सवाल उठ रहे हैं. इधर, देर रात तक विशेष टीम की छापेमारी जारी थी. जिसमें तीन को हिरासत में लिया गया.

अंजनी गिरोह पर शक

पुलिस को घटना में मुशहरी थाना क्षेत्र के रजवाड़ा निवासी अंजनी ठाकुर गिरोह पर शक है. उसने मुशहरी थाने के सलहा के पास बने पावर ग्रिड के निर्माण के दौरान 28 नवंबर 2016 को मोबाइल नंबर 8757530975 से फोन कर अतुल शाही से दो लाख रंगदारी मांगी थी. 28 नवंबर से एक दिसंबर तक कई बार लगातार फोन कर धमकी भी दी थी. मामले को लेकर तीन दिसंबर 2016 को मुशहरी थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. मामले की जांच दारोगा एकराम खान को सौंपी गयी थी, जिन्होंने जांच में मामले को सत्य पाया था और अंजनी की गिरफ्तारी का भी आदेश जारी किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें