Advertisement
छापेमारी जारी पर नहीं रुक रही शराब तस्करी
एनएच 80 के रामपुर, मानो, अलीनगर व सूर्यगढ़ा प्रखंड मुख्यालय से सटे गांव में भी शराब मांग पर करायी जा रही उपलब्ध लखीसराय : जिले में अंग्रेजी एवं देसी शराब की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है. शहर के मुहल्ले व गांव की गली में शराब की बिक्री की जा रही है. सबसे अधिक शराब […]
एनएच 80 के रामपुर, मानो, अलीनगर व सूर्यगढ़ा प्रखंड मुख्यालय से सटे गांव में भी शराब मांग पर करायी जा रही उपलब्ध
लखीसराय : जिले में अंग्रेजी एवं देसी शराब की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है. शहर के मुहल्ले व गांव की गली में शराब की बिक्री की जा रही है. सबसे अधिक शराब की बिक्री एनएच 80 के रामपुर, मानो, अलीनगर व सूर्यगढ़ा प्रखंड मुख्यालय से सटे गांव में हो रही है. शहर के इंगलिश मुहल्ला के अलावे नया टोला, संतर मुहल्ला, पंजाबी मुहल्ला में देसी व विदेशी शराब की बिक्री हो रही है.
डिलेवरी ब्वाॅय पहुंचाते हैं
शहर के अधिकतम मुहल्ले में डिलेवरी ब्वाॅय के द्वारा शराब पहुंचायी जा रही है. शराब के शौकीन लोगों को अब महंगे दर पर ही सही, लेकिन घर बैठे शराब मिल रही है. इनके माध्यम से 1 हजार से 1200 रुपये तक में 750 एमएल की रॉयल स्टेग या इंपीरियल ब्लू ब्रांड की शराब उपलब्ध करायी जा रही है. वहीं रामपुर मानो, अलीनगर के अलावे भी एनएच 80 के किनारे लाइन होटल के इर्द गिर्द लोगों को विदेशी शराब उपलब्ध हो रहा है. इसके अलावे शहर के निकटवर्ती गांव खगौर के वृंदावन में देसी, मशालेदार व सादा पाउच का शराब लोगों को उपलब्ध हो जाता है. खगौर , वृंदावन, संतर मुहल्ले में 200 एमएल का देशी पाउच 60 से 80 रुपये में बेचा जा रहा है. वहीं अवैध शराब बिक्री करने वाले अनजान लोगों को शराब नहीं देते हैं.
650 पाउच शराब बरामद
झाझा. रेल पुलिस ने हावड़ा-हरिद्वार कुंभ एक्सप्रेस से छह सौ पचास पाउच देसी शराब बरामद किया है. इस बाबत रेल निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि छपेमारी के दौरान उक्त ट्रेन के साधारण बोगी से 650 पाउच देसी शराब बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि तस्कर भागने में सफल रहा.
अब एडीजे-2 के नेतृत्व में होगी कानूनी प्रक्रिया
लखीसराय. रेल पुलिस द्वारा अब जब्त शराब के मामले में एडीजे-2 के देखरेख में सारी कानूनी प्रक्रिया को पूरा किया जायेगा. माननीय न्यायालय एडीजे-2 के नेतृत्व में जब्त शराब की सूची, प्राथमिकी एवं प्रदर्श रेल पुलिस प्रक्रिया संपन्न करेगा. इसके पूर्व रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी के नेतृत्व में रेल पुलिस द्वारा प्राथमिकी व जब्ती सूची की प्रक्रिया संपन्न करायी जाती थी. जीआरपी किऊल के थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि 24 अप्रैल 2017 से एसआरपी जमालपुर के दिशा निर्देश पर ट्रेन या रेलवे परिसर से बरामद शराब व गिरफ्तारी की कानूनी प्रक्रिया न्यायालय एडीजे-2 के नेतृत्व में की जायेगी.
बोले अधिकारी
शराब बिक्री व सेवन के खिलाफ उत्पाद विभाग द्वारा रुटीन वर्क के तहत रोज छापेमारी की जा रही है. उत्पाद विभाग अपने स्तर से छापेमारी के अलावे सूचना के आधार पर अवैध शराब की बिक्री के लिए धर पकड़ भी कर रही है.
भूपेंद्र कुमार, उत्पाद निरीक्षक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement