19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन विवाद में एक की मौत

मामले में आठ के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज चिरैया : थाना क्षेत्र के सेमरा टोला मलहोरिया गांव मे बुधवार की दोपहर पानी गिराने को लेकर हुई विवाद में हुइ मारपीट में घायल व्यक्ति की मौत ईलाज के दौरान हो गयी है. मृतक उक्त गांव निवासी ब्रह्मदेव पासवान (55 बर्ष ) है. इस घटना को लेकर मृतक […]

मामले में आठ के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
चिरैया : थाना क्षेत्र के सेमरा टोला मलहोरिया गांव मे बुधवार की दोपहर पानी गिराने को लेकर हुई विवाद में हुइ मारपीट में घायल व्यक्ति की मौत ईलाज के दौरान हो गयी है. मृतक उक्त गांव निवासी ब्रह्मदेव पासवान (55 बर्ष ) है.
इस घटना को लेकर मृतक के पुत्र राजेश पासवान ने गांव के ही श्रीराम पासवान, मंजीत पासवान, रंजीत पासवान, प्रगास पासवान,कामेश्वर पासवान, अजित पासवान सहित दो महिला छठी देवी व मुरती देवी को आरोपित करते हुये थाना मे प्राथमिकी दर्ज कराया है.
प्राथमिकी में कहा है कि मृतक अपने दरवाजे पर पत्नी के साथ मिलकर गेहूँ धो रहा था. इसी क्रम थोड़ा पानी रास्ता पर गिर गया, जिसको लेकर सभी अभियुक्तों ने जबरन घर पर चढ़ मारपीट करने लगा, जिसमें मृतक बुरी तरह घायल हो गया. मारपीट मे मृतक के अलावे पत्नी भागमति देवी, पुत्र राजेश पासवान व पतोहु ललिता देवी भी बुरी तरह घायल हो गया.
ग्रामीणों की सहयोग से सभी घायलों की ईलाज हेतु स्थानीय पीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने नाजुक स्थिति देख मोतिहारी स्थित रेफर कर दिया. ईलाज के दौरान ब्रह्मदेव पासवान की मौत हो गयी है. थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम करा कर मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया है. उन्होंने बताया कि इस मामले मे आठ व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है. वहीं सभी अभियुक्त घर छोड़ फरार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें