11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक नहीं मिलने पर विवाहिता की हत्या

छपरा(कोर्ट) : दहेज में मोटरसाइकिल नहीं मिलने पर पति समेत ससुराली जनों द्वारा एक विवाहिता की हत्या कर शव का आनन-फानन में दाह संस्कार कर दिये जाने का एक मामला मृतका के पिता ने सीजेएम न्यायालय में दर्ज करवाया है. मृतका के पिता जो मढ़ौरा थाना क्षेत्र के गौरा मठिया निवासी रविंद्र पूरी है, ने […]

छपरा(कोर्ट) : दहेज में मोटरसाइकिल नहीं मिलने पर पति समेत ससुराली जनों द्वारा एक विवाहिता की हत्या कर शव का आनन-फानन में दाह संस्कार कर दिये जाने का एक मामला मृतका के पिता ने सीजेएम न्यायालय में दर्ज करवाया है. मृतका के पिता जो मढ़ौरा थाना क्षेत्र के गौरा मठिया निवासी रविंद्र पूरी है, ने इस मामले में गड़खा थाना क्षेत्र के गड़खा बाजार निवासी व अपनी पुत्री पूजा देवी के पति राकेश भारती उसके पिता सुभाष भारती, मां हीरा देवी और भाई धनेश भारती को अभियुक्त बनाया है. आरोप है कि उसने पूजा की शादी 26 अप्रैल 2016 को राकेश के साथ की थी शादी के एक माह बाद ही सभी मोटरसाइकिल को लेकर पूजा को प्रताड़ित करने लगे थे और अंत में उसकी हत्या कर शव को आनन-फानन में दाह संस्कार कर दिया. सीजेएम किशोरी लाल ने मामले में प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है.
बनियापुर : पांच माह पूर्व चकमा देकर फरार मां-बेटी के मामले में पुलिस ने बेटी को छपरा शहर के नगरपालिका चौक से बरामद कर लिया. जबकि मां अब भी फरार चल रही है. पुलिस फरार युवती के मां के विषय में पता लगाने में जुटी है. सहाजितपुर थाना क्षेत्र के मरीचा गांव निवासी 18 वर्षीय बरामद युवती गांव के ही राजू ठाकुर नामक युवक के साथ छपरा में नगरपालिका चौक पर खड़ी थी. जिसे युवती के चाचा ने देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी.
थानाध्यक्ष नित्यानंद प्रसाद ने बताया कि मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती को बरामद कर अल्पावास गृह भेज दिया है. युवती का 164 के बयान दर्ज होने के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.
वहीं युवती के साथ खड़े युवक को जेल भेज दिया गया है. मालूम हो कि पांच माह पूर्व एक ही दिन मां-बेटी गांव से फरार हो गयी थी. मामले में महिला के पति व युवती के पिता ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कर बताया है कि पांच माह पूर्व उसकी पत्नी मायके जाने को कह बेटी के साथ किसी के साथ फरार हो गयी थी.
फरार महिला कमेटी के दो लाख पचास हजार रुपये भी अपने साथ लेती गयी. प्राथमिकी में युवती के पिता ने ने अंदेशा जताया है कि युवक शादी की नीयत से युवती को बहला फुसला कर अपने साथ ले गया था. पुलिस मामले की अनुसंधान तथा फरार मां की बरामदगी में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें