13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुबिली पार्क जयंती सरोवर के पानी में ऑक्सीजन का स्तर कम होने से हुई घटना, दो अतिरिक्त फव्वारे लगाये जायेंगे

जमशेदपुर: जुबिली पार्क प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि तापमान में अप्रत्याशित वृद्धि ही जयंती सरोवर में बड़ी संख्या में मछलियों के मौत का कारण बनी है. ऐसी स्थिति से निबटने के लिए जुस्को द्वारा सरोवर के किनारे नियमित रूप से सफाई, पानी में ऑक्सीजन का स्तर बनाये रखने के लिए टॉक्सीमार दवा तथा चूना […]

जमशेदपुर: जुबिली पार्क प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि तापमान में अप्रत्याशित वृद्धि ही जयंती सरोवर में बड़ी संख्या में मछलियों के मौत का कारण बनी है. ऐसी स्थिति से निबटने के लिए जुस्को द्वारा सरोवर के किनारे नियमित रूप से सफाई, पानी में ऑक्सीजन का स्तर बनाये रखने के लिए टॉक्सीमार दवा तथा चूना व पोटैशियम परमैंगनेट के मिश्रण का छिड़काव किया जाता है.

वातावरण में हवा के लिए 6 फव्वारों का संचालन किया जाता है. शुक्रवार तक दो अतिरिक्त फव्वारे भी स्थापित कर दिये जायेंगे. प्रबंधन के अनुसार जब भी पानी के स्तर को बेहतर बनाने की जरूरत होती है, तब पानी पंप किया जाता है. इस तरह जल निकायों के रख-रखाव के संबंध में जुस्को ने एक सिस्टम स्थापित किया है जिसका पालन किया जाता है.

क्या है कारण. प्रबंधन की ओर से बताया गया है कि हाल में मीडिया में इस क्षेत्र में अप्रत्याशित उच्च तापमान में मछलियों की मौत की खबरें कई स्थानों से आयी हैं. जमशेदपुर के संदर्भ में जुस्को ने अध्ययन में पाया कि किसी जल निकाय का ऑक्सीजन का स्तर स्थित होना अनिवार्य है.

ऑक्सीजन की कमी अधिकांशत: गर्मियों में होती है, क्योंकि ठंडे पानी की तुलना में गर्म पानी ज्यादा ऑक्सीजन धारण नहीं कर पाता है. गरमी के अचानक बढ़ने से ऑक्सीजन स्तर में कमी आ जाती है. यह पानी की सतह के तापमान को बढ़ा सकता है. क्योंकि गर्म पानी में सतह के समीप रहने की प्रवृति होती है और हवा इसे और गर्म कर देती है. इस मामले में, ऊपर के अधिक गर्म सतह में नीचे के ठंडे सतह की तुलना में अधिक ऑक्सीजन हो सकता है. क्योंकि यह लगातार वातावरणीय ऑक्सीजन के संपर्क में रहता है. ऐसे में यदि अधिक गति तेज हवा चलती है या ठंडी बारिश होती है, तो सतह आपस में मिश्रित हो जाते हैं. यदि कम ऑक्सीजन वाले पानी की मात्रा गर्म सतह वाले पानी की मात्रा से काफी अधिक हो जाती है, तब यह मिश्रण ऊपर से नीचे तक पानी में ऑक्सीजन को कम करदेता है. इस कारण मछलियों की मौत हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें