21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो हजार से अधिक स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित करेंगे राष्ट्रपति

पटना : देश के दो हजार से अधिक स्वतंत्रता सेनानियों को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 17 अप्रैल को सम्मानित करेंगे. पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित सम्मान समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी शामिल होंगे. महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह के शताब्दी वर्ष को लेकर बिहार सरकार […]

पटना : देश के दो हजार से अधिक स्वतंत्रता सेनानियों को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी 17 अप्रैल को सम्मानित करेंगे. पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित सम्मान समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी शामिल होंगे. महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह के शताब्दी वर्ष को लेकर बिहार सरकार समारोह का आयोजन कर रही है. समारोह में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह और कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी सहमति बिहार सरकार को दे दी है. स्वतंत्रता सेनानियों में से अधिकांश की ओर से आने की सहमति मिल गयी है. समारोह में तीन स्वतंत्रता सेनानियों के अनुभवों को भी सुना जायेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सभी का स्वागत करेंगे, जबकि शिक्षा मंत्री डॉ अशोक चौधरी पुष्पगुच्छ देंगे. स्वतंत्रता सेनानियों को उनकी जगह पर ही सम्मानित किया जायेगा.
सम्मान स्वरूप खादी का बैग (झोला), किताबें, महात्मा गांधी पर तैयार कोटेशन की किताब, मधुबनी पेंटिंग, भागलपुर का सिल्क और शिल्ड दिया जायेगा. बिहार के वैसे स्वतंत्रता सेनानी जो समारोह में शामिल होने की स्थिति में नहीं है, उन्हें संबंधित जिला के जिलाधिकारी खुद उनके घर जाकर सम्मानित करेंगे. महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह के सौ साल पूरे होने पर राज्य सरकार मई महीने से ‘बापू आपके द्वार’ कार्यक्रम की शुरुआत करने जा रही है. कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इसमें जन शिक्षा के साक्षरता कर्मी घर-घर में दस्तक देंगे और महात्मा गांधी के बारे में बतायेंगे. वे शराबबंदी के बाद नशामुक्ति के लाभ को भी लोगों को बतायेंगे.
इसके लिए दो साक्षरता कर्मियों की एक टीम बनेगी और वह एक-एक कर अपने क्षेत्र के सभी घरों में जायेगी. साक्षरता कर्मी महात्मा गांधी के विचारों को बतायेंगे और एक पंप्लेट (छोटी पुस्तिका) घर में देंगे. इसमें गांधी जी से कोटेशन को रखा गया है. इस काम के लिए जन शिक्षा के 48 हजार साक्षरताकर्मी लगेंगे, जो राज्य के 1,68,214 बसावटों और इसमें रहने वाले करीब तीन लाख परिवार के घरों में जाकर दस्तक देंगे. इसके लिए शिक्षा विभाग ने साक्षरताकर्मियों को जिलावार घरों के आधार पर एक साल का कार्यक्रम तैयार करने का निर्देश दे दिया गया है, जिससे सभी बसावटों के घरों तक दस्तक दिया जा सके.
इसके अलावे राज्य के सभी मिडिल, हाइ व प्लस टू स्कूलों में गांधी वाचन कथा का भी हर दिन मंचन होगा. इसके लिए शिक्षा विभाग ने 50 कथा का सलेक्शन किया है, जिसे स्कूलों हर दिन प्रार्थना व चेतना सभा के बाद पढ़ा जायेगा. इसका जोर-जोर से स्कूलों के बाल संघ, मीना मंच या शिक्षक पाठ करेंगे, ताकि उसे सभी सुन सकें और आत्मसात कर सकें. यह प्रक्रिया अगले एक साल तक चलती रहेगी.
नुक्कड़ नाटक व गीतों का होगा मंचन जन शिक्षा निदेशालय की 124 कला जत्था की टीम भी पंचायत वार नुक्कड़ नाटक और गीतों का भी मंचन करेगी. नाटक व गीतों के जरिये गांधी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाया जायेगा.
इसके अलावा सूचना व जनसंपर्क विभाग शताब्दी समारोह को लेकर मल्टीमीडिया वैन भी चलायेगी, जो जिला व अनुमंडलों में जायेगी. इसमें टीवी, सीडी समेत गांधी के विचारों के कोटेशन लगे होंगे. इसके जरिये जगह-जगह पर गांधी पर बनी डाक्यूमेंट्री फिल्म दिखायी जोगी. पर्टयन विभाग तिरहुत प्रमंडल में जहां-जहां महात्मा गांधी गये थे वहां शिलालेख लगवायेगा, जबकि कला, संस्कृति व युवा विभाग फिल्म फेस्टिवल का आयोजन करेगा.
10-11 से शताब्दी समारोह की शुरुआत
चंपारण शताब्दी समारोह की शुरुआत 10-11 अप्रैल को महात्मा गांधी पर राष्ट्रीय विमर्श के साथ शुरू होगी. सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर में होने वाले कार्यक्रम में देश-विदेश के 66 गांधीवादी विचारक भाग लेंगे. राष्ट्रीय विमर्श में गांधी का सत्याग्रह दर्शन, गांधी का शिक्षा दर्शन, गांधी का सामाजिक न्याय व महिला समानता, युवाओं के गांधी समेत अन्य विषयों पर चर्चा होगी. परिचर्चा में पूर्व राज्यपाल गोपाल कृष्ण गांधी, राजमोहन गांधी, तारा गांधी, सेवानिवृत्त न्यायाधीश राजेंद्र सच्चर, गिरिराज किशोर, कुमार प्रशांत, राजेंद्र राही, प्रो आइयंगर, डीएम दिवाकर, सुनील रे समेत अन्य विचारक शामिल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें