13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुरुग्राम में टाउनशिप बनाने की थी तैयारी

अनंतप्रीत सिंह बरार की संपत्ति जांच को एसआइटी लिखेगी इडी को पत्र दिल्ली, गुरुग्राम के अलावा बिहार के कई जिलों में एसआइटी करेगी छापेमारी बरार ने बताये हैं कुछ खास लोगों के नाम, जिनके खिलाफ साक्ष्य हैं, उनसे होगी पूछताछ पटना :हाल के कुछ वर्षों में अनंतप्रीत सिंह बरार ने दिल्ली, गुरुग्राम व पंजाब में […]

अनंतप्रीत सिंह बरार की संपत्ति जांच को एसआइटी लिखेगी इडी को पत्र
दिल्ली, गुरुग्राम के अलावा बिहार के कई जिलों में एसआइटी करेगी छापेमारी
बरार ने बताये हैं कुछ खास लोगों के नाम, जिनके खिलाफ साक्ष्य हैं, उनसे होगी पूछताछ
पटना :हाल के कुछ वर्षों में अनंतप्रीत सिंह बरार ने दिल्ली, गुरुग्राम व पंजाब में काफी प्रॉपर्टी बनायी है. एसआइटी को उसकी प्राॅपर्टी को लेकर शक है. सूत्रों की मानें, तो बरार गुरुग्राम में एक टाउनशिप बनाने की तैयारी में था. करोड़ों का प्रोजेक्ट था, इसमें बिहार के कुछ अधिकारियों के भी पैसे लगे हैं. जिस तरह से सुधीर कुमार, परमेश्वर राम और सीके अनिल से उसकी नजदीकियां थीं, उससे इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि इसमें बीएसएससी के भी अधिकारियों का शेयर हो सकता है. इस जांच को आगे बढ़ाने के लिए एसआइटी इडी का सहारा ले रही है. बरार की संपत्ति जांच के लिए इडी को पत्र लिखा जायेगा.
रिमांड पर लिये गये बरार से मिली खास जानकारी : दो दिन के लिए पुलिस रिमांड पर लिये गये बरार से एसआइटी को खास जानकारी मिली है. उसके बयानों के सत्यापन के लिए एसआइटी गुरुग्राम और दिल्ली जायेगी. वहां कुछ लोगों से पूछताछ की तैयारी है. वहीं बरार ने जिन लोगों के नाम लिये हैं, उनके खिलाफ सबूत जुटाये जा रहे हैं. बहुत जल्द बिहार के कुछ जिलों में भी छापेमारी हाेगी. जिस तरह से एसआइटी की कार्रवाई खामोशी से चल रही है, उससे साफ है कि बहुत जल्द बड़ी गिरफ्तारी हो सकती है.
शिक्षण संस्थानों से भी संपर्क कर रही एसआइटी
अनंतप्रीत सिंह बरार की गिरफ्तारी के बाद पंजाब, हरियाणा, दिल्ली के वे संस्थान शक के दायरे में हैं, जहां से बरार ओएमआर और प्रिंटिंग का ठेका लेता रहा है. इसमें प्रतियोगी परीक्षा लेनेवाले निकाय भी शामिल हैं. एसआइटी छानबीन कर रही है. सूत्रों कि मानें, तो तीनों स्टेट के कुछ शिक्षण संस्थान और इस तरह का ठेका लेनेवाली कंपनियों के डायरेक्टर से एसआइटी संपंर्क कर रही है. एसआइटी बरार के कारोबार के बारे में खास जानकारी इकठ्ठा करने में जुटी है.
बरार के पिता से भी इस बारे में हुई पूछताछ : गुरुनानक देव यूनिर्वसिटी अमृतसर पंजाब के पूर्व वीसी बरार के पिता अजेब सिंह बरार की भूमिका है या नहीं इसकी जांच की जा रही है. एसआइटी ने इस संबंध में अनंतप्रीत सिंह बरार से पूछताछ की है. इसमें कुछ और लोगों से भी पूछताछ कर सकती है.
यहां बता दें कि एसआइटी को शक है कि जो अनंतप्रीत सिंह बरार ने नेटवर्क बनाया है, उसमें उसका पिता का सहयोग हो सकता है. क्योंकि वीसी होने के कारण उनके सर्किल में पैठ बना कर अनंत बरार के कारोबार फैलाने की आशंका जाहिर की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें