14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्रिकेटरों के वेतन पर बात होगी, पर मध्यस्थों की नहीं है जरूरत : राय

नयी दिल्ली : प्रशासकों की समिति (सीओए) के प्रमुख विनोद राय ने बुधवार को भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ हुई चर्चा को ‘फायदेमंद’ करार किया और वादा किया कि केंद्रीय अनुबंध संबंधित चिंताओं का निवारण किया जायेगा. पूर्व कैग ने स्पष्ट किया कि सीओए को संस्था और खिलाड़ियों के बीच ‘किसी मध्यस्थ’ की जरूरत […]

नयी दिल्ली : प्रशासकों की समिति (सीओए) के प्रमुख विनोद राय ने बुधवार को भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ हुई चर्चा को ‘फायदेमंद’ करार किया और वादा किया कि केंद्रीय अनुबंध संबंधित चिंताओं का निवारण किया जायेगा. पूर्व कैग ने स्पष्ट किया कि सीओए को संस्था और खिलाड़ियों के बीच ‘किसी मध्यस्थ’ की जरूरत नहीं है.

राय ने कहा कि मैं पहले ही स्पष्ट कर दूं कि खिलाड़ियों के हितों से संबंधित किसी भी मुद्दे का गंभीरता से हल निकाला जायेगा. यह पूछने पर कि क्या केंद्रीय अनुबंध में बढ़ोतरी कुंबले के प्रस्तुतिकरण के आधार पर होगी, तो राय ने कहा : यह मैं अभी आपको नहीं बता सकता हूं, लेकिन जैसे कि हमने 2016-17 के लिए रिटेनरशिप फीस दोगुनी की थी, हम निश्चित रूप से इस पर दोबारा काम करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें