13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम ने मल्टी मॉडल टर्मिनल का किया शिलान्यास , कहा – गंगा के जरिये पूरी दुनिया से जुड़ेगा झारखंड

2:11PM : इसी धरती के बिरसा मुंडा जैसे अनगिनत लोग थे. वे तो हमारे लिए जिंदगी जेलों में काट गये. क्या हम उनके सपने के लिए पांच साल देश के लिए कुर्बान नहीं कर सकते : पीएम मोदी 2:02PM: मैं आदिम जनजाति के महिलाओं का आत्मविश्वास, उनके सैल्यूट करने के तरीके को देखकर अभिभूत हूं […]

2:11PM : इसी धरती के बिरसा मुंडा जैसे अनगिनत लोग थे. वे तो हमारे लिए जिंदगी जेलों में काट गये. क्या हम उनके सपने के लिए पांच साल देश के लिए कुर्बान नहीं कर सकते : पीएम मोदी

2:02PM: मैं आदिम जनजाति के महिलाओं का आत्मविश्वास, उनके सैल्यूट करने के तरीके को देखकर अभिभूत हूं :पीएम मोदी

2:01PM: पहाड़िया युवा व युवतियों के नियुक्ति पर पीएम मोदी ने रघुवर दास को दी बधाई. मैं रघुवर दास के मौलिक चिंतन के लिए बधाई देता हू

2:00PM : हम ऊर्जा के महत्व को समझे. पूरे देश में एलईडी बल्ब का अभियान चल रहा है. अगर कोई सरकार कह दे कि 10 हजार करोड़ रुपये लोगों को बांट दे तो वाह – वाही होगी. आप सबके सहयोग से ऐसा काम किया है जो दस हजार करोड़ से ज्यादा हमने बचाया है : पीएम मोदी

1:53PM: सूर्य शक्ति के दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं : पीएम मोदी

1:50PM: जमीन कभी- कभी कम होती है लेकिन पशुपालन से किसानो को आर्थिक लाभ पहुंचता है : पीएम मोदी

1:34PM : मैं आज सीएम का बधाई देना चाहता हूं, संथाल इलाके में पशुपालन व डेयरी उद्योग से गरीब पशुपालक को फायदा पहुंचेगा: पीएम मोदी

1:33PM : यह प्रोजेक्ट जब पूरा होगा तो झारखंड सीधा-सीधा पूरी दुनिया से जुड़ने का ताकत रखेगा : पीएम मोदी

1:32PM:यह ब्रिज न सिर्फ दो राज्यों को जोड़ेगा, बल्कि विकास का द्वार खोल देगा : पीएम मोदी

1:30PM : पूरे संताल इलाके का भला करना है , यहां के समस्याओं का समाधान करना है तो एक ही उपाय है विकास

1:29PM : संताली भाषा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरू किया संबोधन

1:21PM: आदिम जनजाति के महिलाओं को नियुक्ति पत्र बांट रहे हैं पीएम मोदी

1:17PM : हमारी सरकार आदिवासी कल्याण बड़ी छलांग लगाने जा रही है.

1:14 PM : विलुप्त हो रही आदिम जनजाति के लिए ‘आदिम जनजाति बटालियन’ का गठन किया गया है. आदिम जनजाति के प्रत्येक परिवार को हर महीने 600 रुपये देने की योजना बनायी गयी है. डकिया योजना के तहत हर आदिम जनजाति के घर तक सीधे 35 किलो अनाज पहुंचाने का योजना शुरू की गयी है.

1:12PM: झारखंड के लोग बहुत मेहनती हैं, पहली बार राज्य सरकार ने महिलाओं को उद्यमी बनाने के लिए सखी मंडल का गठन किया गया है: रघुवर दास

1:06PM : पहले धनबाद से साहेबगंज पहुंचने में 10-12 घंटा लगता था लेकिन अब पांच घंटे ही लगेंगे : रघुवर दास

1:05PM : आज की परियोजना झारखंड के लिए ग्रोथ इंजन साबित होगी

1:04 PM : गुजरात , महाराष्ट्र से आने वाला गुड्स साहेबगंज में स्टोर होगा और यहां से नार्थ ईस्ट जायेगा : नितिन गडकरी

1:03PM: पानी पर फेरी सर्विस शुरू करने का निर्णय लिया गया है , पांच शहरों में .जलमार्ग विकसित होने से टूरिज्म बढ़ेगा

1:02PM: नदी किनारे को मजबूती देने के लिए 250 करोड़ रुपये खर्च किया जायेगा, यह रिवर मैनेजमेंट इन्फोर्मेशमन सिस्टम हवाई जहाज में एटीसी जैसा काम करेगा

1:01PM: सरकार के इस परियोजना से 10 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार :गडकरी

1:00PM: अगर मुख्यमंत्री जगह देंगे तो हम स्मार्ट सिटी बनाने के लिए तैयार है : नितिन गडकरी

1:00PM : जलमार्ग से ट्रांसपोर्ट कोस्ट कम होता है. टर्मिनल खुलने से दस हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

12: 55PM : केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी सभा को संबोधित कर रहे हैं.

12:40PM : प्रधानमंत्री साहेबगंज पहुंचे, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री रघुवर दास व राज्यपाल द्रौपदी मूर्मू भी मौजूद

12:29PM : प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर पूर्णिया से साहेबगंज के लिए रवाना

12:13 PM : प्रधानमंत्री पूर्णिया पहुंच चुके हैं, यहां उनका कोई कार्यक्रम नहीं है, जल्द साहेबगंज के लिए होंगे रवाना

12:06PM : प्रधानमंत्री के साथ परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहेंगे

11:48AM: प्रधानमंत्री को सुनने के लिए साहेबगंज के पुलिस लाइन मैदान में उमड़ा जनसैलाब , सुबह 7-8 बजे से ही मैदान में जुटने लगी लोगों की भीड़

11:04AM:सीएम रघुवर दास के हेलीकॉप्टर की लिट्टीपाड़ा में इमरजेंसी लैंडिंग,साहेबगंज का मौसम खराब होने के कारण हेलीकॉप्टर का इमरजेंसी लैंडिंग करवाया गया

11:03 AM : प्रधानमंत्री ने साहेबगंज दौरे को लेकर किया ट्वीट , कहा- मल्टी मोडल टर्मिनल से झारखंड का होगा विकास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें