10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री के दौरे के मद्देनजर तैयारियां जोरों पर

आसनसोल. आगामी सात अप्रैल को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आसनसोल आगमन के मद्देनजर तैयारियां युद्धस्तर पर की जा रही है. महकमा शासक प्रलय रायचौधरी ने कहा कि सभा स्थल, मंच, हेलीपैड, गेस्ट हाउस आदि सभी की तैयारियां शीघ्र पूरी कर ली जायेगी. जिला शासक अनुराग श्रीवास्तव के निर्देशो को पूरा करने में अधिकारी जुटे है. […]

आसनसोल. आगामी सात अप्रैल को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आसनसोल आगमन के मद्देनजर तैयारियां युद्धस्तर पर की जा रही है. महकमा शासक प्रलय रायचौधरी ने कहा कि सभा स्थल, मंच, हेलीपैड, गेस्ट हाउस आदि सभी की तैयारियां शीघ्र पूरी कर ली जायेगी. जिला शासक अनुराग श्रीवास्तव के निर्देशो को पूरा करने में अधिकारी जुटे है.
सीएम के दौरे के लिए आसनसोल स्टेडियम में हेलीपैड का निर्माण किया जा रहा है. छह अप्रैल को सुश्री बनर्जी आसनसोल पहुंचने वाली है. जिसके कारण एडीडीए गेस्ट हाउस का तैयार किया जा रहा है. सीएम की सुरक्षा के मद्देनजर गेस्ट हाउस में कुछ बदलाव किये जा रहे है. समारोह स्थल पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड में मंच निर्माण का कार्य द्रुतगति से किया जा रहा है. सभा स्थल में दो मंच होगे. एक मंच पर मुख्यमंत्री सुश्री बनर्जी के साथ मुख्य सचिव, गृह सचिव, मंत्री, जिला परिषद अध्यक्ष, मेयर आदि के बैठने के बैठने की जगह होगी. बायीं तरफ स्थित मंच पर लोक कलाकारो के प्रदर्शन के लिए स्थान रहेगा.
मुख्यमंत्री के आगमन के एक घंटे पहले तक लोक कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. स्टेज के ठीक पीछे एंटी चेंबर होगा. जहां मुख्य मंत्री के विश्रम के लिए स्थान रहेगा. राज्य सरकार की योजना कन्याश्री प्रकल्प, स्वनिर्भर योजना, बहती धारा, पेंशन योजना के 60 लाभुको को इस अवसर पर मुख्य मंत्री सुश्री बनर्जी सम्मानित करेंगी. साथ ही नोटबंदी के कारण बर्वादी की मार ङोलने वाले पांच लाभुको को मुख्यमंत्री की येाजना से 50 हजार रूपये की मदद राशि सभा स्थल से देकर सम्मानित की जायेगी. इसके साथ ही सीएमओ की आंकलन के आधार पर 30 पत्रकारो तथा समाज सेवकों को सम्मानित किया जायेगा.
इधर नये जिला के गठन तथा रामनवमी के मौके को देखते हुए शहर में सजावट का कार्य चल रहा है. नगर निगम प्रशासन ने विभिन्न व्यवसायिक संगठनों से आग्रह किया था कि इस दिवस को उत्सव के रूप में आयोजित किया जाना चाहिए. इसके मद्देनजर विभिन्न व्यवसायिक प्रतिष्ठानों ने आकर्षक सजावट की है. सरिता होटल के मालिक अनिल जालान ने कहा कि पूरे शहर में जश्न का माहौल है. शहर के लिए यह दिन ऐतिहासिक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें