हैदराबाद : सऊदी अरब निवासी एनआरआइ मोहम्मद मुश्ताकुद्दीन के अखबार में विज्ञापन देकर अपनी पत्नी को तलाक देने के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ धोखाधड़ी और उत्पीड़न का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि मुश्ताकुद्दीन ने जनवरी, 2015 में 25 वर्षीय पीड़िता से शादी की थी. पत्नी को सऊदी अरब ले गया, जहां वह काम करता था. पिछले माह दंपत्ती अपने 10 माह के बच्चे के साथ भारत लौटा.
परिवार को यहीं छोड़ कर अकेले सऊदी चला गया. उसके बाद अपने वकील के माध्यम से उर्दू अखबार में विज्ञापन देकर पत्नी को तलाक दे दिया. पत्नी ने मुगलपुरा थाने में शिकायत दर्ज कराकर आरोप लगाया है कि मुश्ताकुद्दीन और उसका परिवार उससे 20 लाख रुपये के दहेज की मांग कर रहे थे. असमर्थता जताने पर उत्पीड़न करने लगे.
मुश्ताकुद्दीन के सऊदी अरब लौटने के बाद महिला के ससुरालवालों ने उसे उनके घर में घुसने से रोक दिया. दो दिन पहले उसने उर्दू अखबार में विज्ञापन देखा जिसमें कहा गया है कि मुश्ताकुद्दीन ने ‘तलाक’ दे दिया. विज्ञापन पति के वकील की तरफ से दिया गया है. महिला ने मुश्ताकुद्दीन को फोन करने की कोशिश की लेकिन उसने फोन नहीं उठाया.