हैदराबाद : इंडियन प्रीमियर लीग के दसवें सत्र का आगाज यहां सचिन तेंदुलकर समेत भारतीय क्रिकेट के चार दिग्गजों के सम्मान के साथ हुआ जबकि उद्घाटन समारोह में हमेशा की तरह ग्लैमर का जलवा नहीं रहा. ब्रिटिश मॉडल और अभिनेत्री एमी जैकसन ने उद्घाटन समारोह से पहले बालीवुड गीतों पर संक्षिप्त प्रस्तुति दी. इसके बाद तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण , सौरव गांगुली और वीरेंद्र सहवाग ने गोल्फ कार्ट पर मैदान का चक्कर लगाया. तेंदुलकर और लक्ष्मण एक कार्ट में थे जबकि गांगुली और सहवाग दूसरी में.
तेंदुलकर जब मैदान के बीच पहुंचे तो दर्शक दीर्घा में काफी शोर मचा. दर्शकों ने चारों का तालियों की गडगडाहट के साथ अभिवादन किया. भारत के एक और महान क्रिकेटर राहुल द्रविड को भी सम्मानित किया जाना था लेकिन दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ व्यस्त होने के कारण वह नहीं पहुंच सके. लक्ष्मण को उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति के प्रमुख विनोद राय ने स्मृति चिन्ह दिया जबकि गांगुली को बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष सी के खन्ना ने सम्मानित किया.