Advertisement
भाजपा की प्रदेश कमेटी पार्टी परंपरा के खिलाफ
पटना : प्रदेश भाजपा के पूर्व महामंत्री सुधीर शर्मा ने भाजपा की नयी प्रदेश कमेटी पर सवाल खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि यह कमेटी पार्टी की परंपरा और संस्कृति के खिलाफ है. प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय पर हमलावर होते हुए शर्मा ने कहा कि कमेटी का नहीं बल्कि गिरोह का गठन हुआ है. केंद्रीय […]
पटना : प्रदेश भाजपा के पूर्व महामंत्री सुधीर शर्मा ने भाजपा की नयी प्रदेश कमेटी पर सवाल खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि यह कमेटी पार्टी की परंपरा और संस्कृति के खिलाफ है. प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय पर हमलावर होते हुए शर्मा ने कहा कि कमेटी का नहीं बल्कि गिरोह का गठन हुआ है. केंद्रीय नेतृत्व को अंधेरे में रखा गया. एक सप्ताह के भीतर दल के निष्ठावान और समर्पित कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाकर आगे की रणनीति तय होगी. हमलोगों ने पार्टी को सींचा है.
दल में रहकर दल को बचायेंगे. शर्मा ने कहा कि नित्यानंद राय की दिलचस्पी कभी संगठन में नहीं रही. कमेटी में अधिकांश ऐसे लोग हैं जिनको कोई जानता नहीं है. उनके लोकसभा क्षेत्र की सभी विधानसभी सीटों पर दल के प्रत्याशी 29 से 55 हजार वोट से हारे. उन्होंने आरोप लगाया कि नित्यानंद राय की छवि आपराधिक रही है.
वे एक दल विशेष के लिए पे रोल पर काम कर रहे हैं. एक प्रश्न के उत्तर में श्री शर्मा ने कहा कि जब नित्यानंद राय अध्यक्ष बने थे तो मैंने उचित फोरम पर बात रकी थी. भाजपा में रहकर पार्टी को बचायेंगे. अगड़ी जाति को अपमानित किये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement