20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर विचरण करते हैं पशु

उदासीनता. नगर परिषद के अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान, लोगों को होती है परेशानी सड़क पर घूम रहे आवारा पशुओं के कारण अक्सर सड़क दुर्घटनाएं होती हैं. लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. सड़ी-गली सब्जी पर ही ये मवेशी भोजन के लिए निर्भर हैं. मधेपुरा : एक तरफ गोमाता की रक्षा के […]

उदासीनता. नगर परिषद के अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान, लोगों को होती है परेशानी

सड़क पर घूम रहे आवारा पशुओं के कारण अक्सर सड़क दुर्घटनाएं होती हैं. लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. सड़ी-गली सब्जी पर ही ये मवेशी भोजन के लिए निर्भर हैं.
मधेपुरा : एक तरफ गोमाता की रक्षा के लिए पूरे देश में अभियान चलाया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ शहर की सड़क पर ये गो माता बेआसरा होकर जहां-तहां भटकती रहती हैं और इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं. ऐसा नहीं है कि मधेपुरा शहर में गोमाता की रक्षा के लिए आवाज उठाने वाले नहीं हैं, लेकिन इन गोमाता को देखने व रखरखाव की यहां कोई व्यवस्था नहीं है. शहर में सब्जी बेचने के लिए स्थान चिह्नित नहीं होने के कारण सब्जी की दुकानें मुख्य सड़क पर ही लगा करती हैं
. इन्हीं सब्जी दुकानों के आसपास ये गायें मंडराती रहती हैं. सड़ी-गली सब्जी पर ही ये गायें भोजन के लिए निर्भर हैं. दुखद है कि पॉलिथीन भी खाते रहने के कारण इन गायों की मौत दर्दनाक होती है. वहीं कभी किसी दुकान पर मौजूद सब्जी में मुंह लगा देने पर सब्जी वाले और ग्राहक इन्हें भगाते रहते हैं. विडंबना है कि इस ओर न गो रक्षा के पैरोकार का ध्यान गया है न ही प्रशासन का.
पांच दर्जन से अधिक पशु धूम रहे सड़क पर
केवल शहर की सड़कों पर पांच दर्जन से अधिक पशु इधर-उधर घूमते रहते हैं. रात में भी इन गायों का ठिकाना सड़क ही होता है. रात होते ही पूरे शहर में जगह-जगह पर एक साथ गोलबंद होकर इन गायों को बैठे अक्सर देखा जा सकता है. दिन निकलते ही भोजन की तलाश इन्हें सब्जी बाजार की ओर खींच लाती है. वहीं कुछ गायें कूड़े – कचरे की ढेर में पॉलिथीन में रखी खाद्य सामग्री को पॉलीथिन सहित खा लेती है. सड़क पर जहां-तहां बैठने के कारण सड़क पर लोगों को गुजरने में परेशानी होती है. कभी-कभी गाड़ी से गायों को धक्का भी लग जाता है जिसमें ये घायल हो जाती हैं. इन घायल गायों का इलाज भी नहीं होता. ऐसी स्थिति में जब संक्रमण बढ़ जाता है तो इनकी मौत भी हो जाती है.
सड़क पर घूम रहे आवारा पशुओं के कारण अक्सर सड़क दुर्घटनाएं होती हैं. लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. सड़ी-गली सब्जी पर ही ये मवेशी भोजन के लिए निर्भर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें