पतरघट : पस्तपार पुलिस शिविर में पदस्थापित चौकीदार जहुरी पासवान को मंगलवार की सुबह पस्तपार बाजार में चाय दुकान पर एक दबंग व्यक्ति ने जाति सूचक गाली दी. मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी. पीड़ित चौकीदार जहुरी पासवान ने पस्तपार शिविर प्रभारी रवींद्र हरिजन से प्राण रक्षा की गुहार लगायी. आवेदन में कहा कि मैं मंगलवार की सुबह पस्तपार बाजार में एक चाय दुकान पर चाय पी रहा था. उसी क्रम में ठारही बस्ती निवासी दिलीप यादव हमें बिना किसी
वजह के जाति सूचक शब्द का प्रयोग कर मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी और कहा कि हम गांजा बेचे या शराब बेचें, तुमने अगर दारोगा को सूचना दी, तो जान से मार दूंगा. स्थानीय लोगों ने बीच बचाव कर उसको वहां से हटा कर मामला को शांत करने का प्रयास किया. पीड़ित चौकीदार ने दोषी पर कड़ी कार्रवाई करने के साथ-साथ न्याय की मांग की है. पस्तपार शिविर प्रभारी रवींद्र हरिजन ने बताया कि पीड़ित चौकीदार ने आवेदन दिया है. हमने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. जांच में मामला सही पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई करेंगे.