25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तस्करी के समान के साथ दो पकड़ाये

बैरगनिया : सीमा पर तैनात एसएसबी 20 वी बटालियन के बी कंपनी के जवानों ने दो बाइक समेत तस्करी के मोबाइल पार्ट्स व कॉस्मेटिक सामाग्री के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर कस्टम के हवाले कर दिया है. गिरफ्तार तस्करों में मेजरगंज थाना के जमला परसा निवासी मुन्ना कुमार व नेपाल के रौतहट जिले के […]

बैरगनिया : सीमा पर तैनात एसएसबी 20 वी बटालियन के बी कंपनी के जवानों ने दो बाइक समेत तस्करी के मोबाइल पार्ट्स व कॉस्मेटिक सामाग्री के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर कस्टम के हवाले कर दिया है. गिरफ्तार तस्करों में मेजरगंज थाना के जमला परसा निवासी मुन्ना कुमार व नेपाल के रौतहट जिले के बंजरहा निवासी राम सागर प्रसाद के रूप में की गयी है. इंस्पेक्टर अमिताभ कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि बॉर्डर पीलर संख्या 342/24 के पास गश्त लगा रहे जवानों ने तस्करी के मोबाइल पार्ट्स के साथ मेजरगंज थाना के जमला परसा निवासी मुन्ना कुमार को गिरफ्तार किया.

वहीं उसकी बाइक नंबर बीआर 60 एए-2676 भी जब्त किया. उसके पास से 29 हजार 950 रुपये के तस्करी के मोबाइल के पार्ट्स बरामद किया गया. जब्त बाइक व मोबाइल पार्ट्स व गिरफ्तार तस्कर को कस्टम विभाग को सौंप दिया गया है. जबकि दूसरी कार्रवाई में एसएसबी जवानों ने बॉर्डर पीलर संख्या 343/3 के पास से तस्करी के कॉस्मेटिक सामान के साथ नेपाल के रौतहट जिले के बंजरहा निवासी तस्कर राम सागर प्रसाद को गिरफ्तार किया. वह बाइक नंबर बीआर 5ए-3158 से नेपाल से कॉस्मेटिक सामान लेकर भारतीय सीमा क्षेत्र में प्रवेश कर रहा था. जब्त सामान व बाइक की कीमत 40 हजार 737 रुपये आंकी गयी है. जब्त तस्करी के कॉस्मेटिक सामग्री, बाइक व तस्कर को कस्टम विभाग के हवाले कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें