undefinedundefinedundefined
रांची : राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पूरे परिवार के साथ अपने आवास पर रामनवमी की पूजा की. सीएम ने अपने कांके रोड़ स्थित सरकारी आवास में अपनी पत्नी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ विधिवत पूजा अर्चना की. उन्होंने रामभक्त हनुमान सहित माता दूर्गा की भी पूजा की. पूरा परिवार रामनवमी के अवसर पर रामभक्ति में डूबा रहा.
राज्यभर में रामनवमी जुलूस को लेकर प्रशासन की ओर से तैयारी की गयी है. शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए कई जगहों पर स्थानीय लोगों के साथ दस्ता बनाया गया है, जो जुलूस पर नियंत्रण रखेगा. रामनवमी को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. लोग बड़े-बड़े पताका के साथ जुलूस में भाग ले रहे हैं.
रांची में सभी महावीर मंडलों का जुलूस मेन रोड अल्बर्ट एक्का चौक के पास जमा होगा. वहां से सभी मंडलों का जुलूस एक साथ निवारणपुर स्थित तपोवन मंदिर जायेगा. शहर की शांतिव्यवस्था के लिए एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने कल ही सोशल मीडिया पर भड़काउ मैसेज ना भेजने की अपील की है. प्रशासन ने कई हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. जुलूस के स्वागत में कई स्थानों पर शिविर लगाये गये हैं, जहां रामभक्तों के बीच गुड़, चने और शरबत का वितरण किया जा रहा है.