लिट्टीपाड़ा (पाकुड़) : लिट्टीपाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए बाबूलाल मरांडी ने आज लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में बड़ाघघरी और छोटाघघरी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री कहतेहैं कि हम संताल परगना का विकास करेंगे, लोगों को रोजगार देंगे, लेकिन विकास कैसे करेंगे रोजगार कैसे देंगे यह नहीं बताते.उन्होंने कहा कि पहले भी छलावा रहा, आगे भी छलावा रहेगा.
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जब मैं इस प्रदेश का मुख्यमंत्री था तो रोजगार के लिए हमने आदिवासी बच्चे-बच्चियों के बीच बसों का वितरण किया था. हाट बाजार उनके नाम कर हमने बंदोबस्त कर दिया था, ताकि लोगों को रोजगार करने और विकास के रास्ते पर आगे बढ़ने में मदद मिले.बाबूलालमरांडी ने कहा कि झारखंड की जनतानयी दिशा पकड़ेऔर झारखंड विकास मोर्चा का साथ दे. इसकी शुरुआत लिट्टीपाड़ा विधानसभा उपचुनाव से होनी चाहिए.उन्होंने कहा कि इस उपचुनाव में लोगों का साथ मिलने पर और 2019 में अगर राज्य की जनता द्वारा अवसर दियेजाने पर व राज्य मेंअपनीसरकार का गठन करने पर हम बिना पैसे के रैयतों कोपत्थर खदान देंगे.
उन्होंनेकहाकि संताल परगनाकी धरती पर खनिज भरा पड़ा हुआ है. दुमका से लेकर साहेबगंज तक पत्थर ही पत्थर है. राज्य में हमारी सरकार बनी तो बिना पैसे रैयतों को पत्थर खदानेदियेजायेंगे.पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस प्रकार हमने बस बाटी थी, उसी प्रकार रैयतों को फ्री में क्रशर मशीन बाटेंगे. उनको सिर्फ रोजगार ही नहीं देंगे बल्कि उनको मालिक बनाएंगे.