undefined
दुमका : उपराजधानी दुमका में राज्य पथ परिवहन निगम के सरकारी बस डिपो में बुधवार की दोपहर भीषण आग लग गयी है. आग इस कदर फैल चुकी है कि चार-पांच किलोमीटर दूर से काले धुंए का गुबार दिखाई पड़ रहा है. सरकारी बस डिपो के जिस हिस्से में आग लगी है, वहां दर्जनों पुरानी बसें तथा खोले गये पुराने टायर, जले हुए मोबिल आदि पड़े हुए हैं. इस डिपो में निगम का अपना पेट्रोल पंप भी है. हालांकि वर्षो से यह पंप भी बंद पड़ा है.
आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच गयी है तथा आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है.सरकारी बस डिपो के आसपास तेजी से आग फैलने की वजह से आसपास बने मकानों में रहने वालों की मुश्किलें बढ़ गयी है तथा खतरा बढ़ गया है.बता दें कि राज्य पथ परिवहन निगम के इस डिपो से फिलहाल राज्य सरकार की एक भी बस नहीं चलती. यहां से पश्चिम बंगाल की दो बसें ही मात्र चला करती है. बस पड़ाव झाड़ियों से भरा हुआ है.
जिस वक्त आग लगी, उस वक्त प्राईवेट बसे इस डिपो के दूसरे छोर पर लगी हुई थी, जिसे आनन-फानन में बाहर निकाला गया.आग लगने की खबर फैलते ही भारी भीड़ डिपो के पास जमा है. प्रखंड विकास पदाधिकारी दिलीप कुमार महतो और पुलिस इंस्पेक्टर विष्णु प्रसाद चौधरी स्थिति पर नजर बनाये