17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माकपा नेता गौतम देव पर एफआइआर

सिलीगुड़ी : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल करने के आरोप में माकपा नेता एवं पूर्व मंत्री गौतम देव के खिलाफ सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन के अधीन प्रधान नगर थाना में शिकायत दर्ज करायी गयी है. तृणमूल महिला कांग्रेस की ओर से जिला उपाध्यक्ष गंगा शर्मा ने सोमवार रात शिकायत दर्ज करायी. गौरतलब है […]

सिलीगुड़ी : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए अपमानजनक शब्द का इस्तेमाल करने के आरोप में माकपा नेता एवं पूर्व मंत्री गौतम देव के खिलाफ सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन के अधीन प्रधान नगर थाना में शिकायत दर्ज करायी गयी है. तृणमूल महिला कांग्रेस की ओर से जिला उपाध्यक्ष गंगा शर्मा ने सोमवार रात शिकायत दर्ज करायी. गौरतलब है कि इससे पहले एक कविता फेसबुक पर पोस्ट करने को लेकर कवि श्रीजातो मुखर्जी के खिलाफ सिलीगुड़ी के ही साइबर सेल में शिकायत दर्ज करायी गयी थी. यह दूसरा मामला है कि जब सिलीगुड़ी से बाहर किसी नेता के दिये गये बयान पर थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है.
तृणमूल नेता गंगा शर्मा ने माकपा नेता गौतम देव के खिलाफ पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने प्रधान नगर थाना में संवाददाताओं से कहा कि दो अप्रैल को एक जनसभा के दौरान गौतम देव ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसे बरदाश्त नहीं किया जा सकता. हालांकि मंगलवार को गौतम देव ने अपने बयान के लिए माफी मांग ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें