नयी दिल्ली: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक में चुनावों के दौरान किसानों से किया एक बड़ा वादा निभाया लेकिन विपक्ष इसे धोखा बता रहा है. योगी कैबिनेट के फैसले के बाद पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार के फैसले को किसानों के साथ धोखा करार दिया है.
भाजपा सरकार का क़र्ज़ माफ़ी का वायदा अधूरा- "अर्द्धसत्य" -से नहीं सम्पूर्ण क़र्ज़ माफ़ी से अपने पाँव पर खड़ा हो पायेगा किसान । हमारा ब्यान pic.twitter.com/xB9Lg4j9gA
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) April 4, 2017
अखिलेश ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि वादा पूर्ण कर्जमाफी का था, किसी सीमा का नहीं…. एक लाख की सीमा से करोड़ों किसान ठगा महसूस कर रहे हैं… ये गरीब किसानों के साथ धोखा है… कांग्रेस ने भी उत्तर प्रदेश सरकार के किसान कर्ज माफी के फैसले को ‘अधूरा वादा’ करार दिया है. कांग्रेस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को किसानों से किये वादे पूरी तरह से पूरे करने चाहिए.
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि किसान पूरी ऋण माफी से ही अपने पैरों पर खड़े होने की हिम्मत जुटा सकते हैं. उत्तर प्रदेश के किसानों पर 92,241 करोड़ रुपये का कुल ऋण है और सरकार ने केवल 36 हजार करोड़ का फसल ऋण माफ किया है जो काफी नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने इस कदम की घोषणा करके किसानों को केवल ‘बेवकूफ’ बनाने का काम किया है.
वादा पूर्ण क़र्ज़ माफ़ी का था, किसी सीमा का नहीं. एक लाख की सीमा से करोड़ों किसान ठगा सा महसूस कर रहे है. ये गरीब किसानों के साथ धोखा है.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 4, 2017