रांची : राज्य के 45 शहरी निकायों में विकास कार्य करने के लिए आर्किटेक्ट रखे जायेंगे. इसके लिए जुडको द्वारा अनुभवी संस्थानों से आवेदन मंगाये गये हैं, जिनके पास एक्सपर्ट आर्किटेक्ट हों. नगर विकास विभाग के अधीन संचालित जुडको द्वारा इसके लिए निविदा जारी कर दी गयी है.
निविदा में लिखा गया है कि 45 शहरी निकायों में आधारभूत नागरिक सुविधा, ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट सिस्टम, शहरी गरीबों को बेहतर नागरिक सेवा, ड्रेनेज सिस्टम, स्लम कंट्रोल, तालाबों, नदियों के सौंदर्यीकरण, स्ट्रीट लाइटिंग सिस्टम, सिटी प्लान, सेनिटेशन मैनेजमेंट प्लान, विद्युत शवदाह गृह, कन्वेंशन सेंटर व मास्टर प्लान जैसे कार्य किये जाने हैं. इन सब कार्यों के लिए एक बेहतर प्लानिंग की जरूरत है. इसके लिए डीपीआर बनाने, ड्राइंग, डिजाइन तैयार करने व आर्किटेक्चरल डिजाइन तैयार करने के लिए अार्किटेक्ट फर्म की जरूरत है. जुडको द्वारा ऐसे फर्मों से 25 अप्रैल तक अावेदन मंगाये गये हैं. इस कार्य के लिए आठ अप्रैल को एक प्री बिड मीटिंग भी रखी गयी है.